Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India TV Poll: क्या भारत-पाक क्रिकेट मैच में अब पहले जैसी बात नहीं रही? जानें फैंस की राय

India TV Poll: क्या भारत-पाक क्रिकेट मैच में अब पहले जैसी बात नहीं रही? जानें फैंस की राय

India TV Poll: वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच 8वीं भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। ऐसे में आइए जानतें हैं कि क्या इस बार भी फैंस हाईवोल्टेज मैच के लिए पहले जैसे उत्सुक हैं या नहीं।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 13, 2023 13:53 IST, Updated : Oct 13, 2023 13:53 IST
क्या अब पहले जैसा नहीं...
Image Source : GETTY क्या अब पहले जैसा नहीं रहा IND vs PAK मैच?

India TV Poll: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार हैं। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच 1.32 लाख दर्शकों के सामने होगा। इस मैच का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए, सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया। इस बार भी टीम इंडिया जीत की मजबूत दावेदार है। 

वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला

दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप की पहली तकरार 1992 में हुई थी। इसके बाद दोनों टीमों 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। हर एक क्रिकेट फैन  इस सबसे बड़ी राइवलरी को एंजॉय करता है। लेकिन क्या अब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पहले जैसी बात नहीं रही है, इसको लेकर इंडिया टीवी के खास पोल में फैंस से यही सवाल पूछा गया। इसपर फैंस ने अपनी राय रखी। ऐसे में अब आइए जानते हैं कि इंडिया टीवी के पोल पर लोगों ने क्या कहा?

India TV के पोल पर क्या रही फैंस की राय?

इंडिया टीवी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से इस पोल के जरिए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जब लोगों की राय जानना चाही, तो हजारों लोगों ने इस पर जवाब दिया। करीब 7965 लोगों ने इस पर अपनी राय रखी। इस दौरान 69% लोगों ने हां में जवाब दिया। यानी कि उनके अनुसार भारत-पाक क्रिकेट मैच में अब पहले जैसी बात नहीं रही है। वहीं 27 प्रतिशत लोगों ने नहीं पर वोट किया। उनको लगता है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में अभी भी पहले जैसा ही मजा है। जबकि 4 प्रतिशत लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कह नहीं सकते वाले ऑप्शन पर क्लिक किया। 

India TV Poll

Image Source : INDIA TV
India TV Poll

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच 

1992 वर्ल्ड कप- 43 रन से जीता भारत

1996 वर्ल्ड कप- 39 रन से जीता भारत
1999 वर्ल्ड कप- 47 रन से जीता भारत
2003 वर्ल्ड कप- 6 विकेट से जीता भारत
2011 वर्ल्ड कप- 29 रन से जीता भारत
2015 वर्ल्ड कप- 76 रन से जीता भारत
2019 वर्ल्ड कप- 89 रन से जीता भारत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement