Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया को बिना स्पेशलिस्ट ओपनर के AUS में टेस्ट खेलना महंगा पड़ सकता है? जानें फैंस की राय

टीम इंडिया को बिना स्पेशलिस्ट ओपनर के AUS में टेस्ट खेलना महंगा पड़ सकता है? जानें फैंस की राय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना लगभग तय लग रहा है। लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई स्पेशलिस्ट ओपनर नहीं है। इसको लेकर ही इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 19, 2024 0:23 IST, Updated : Nov 19, 2024 6:46 IST
indian team
Image Source : GETTY indian team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। गिल चोटिल हैं और रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। इन दोनों के ना होने से टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट खड़ हो गया है। भारत के पास पहले टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग के लिए कोई भी स्पेशलिस्ट ओपनर नहीं है। 

अभिमन्यु ईश्वरन हैं ओपनिंग के दावेदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के लिए टीम इंडिया के पास केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन हैं। ईश्वरन ने भले ही घरेलू क्रिकेट में रनों के पहाड़ खड़े किए हों, लेकिन उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है और उनका सीधे ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर के सामने डेब्यू होना टीम इंडिया के लिए कम फायदेमंद हो सकता है। 29 साल के इस प्लेयर ने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 88 लिस्ट-ए मैचों में 3847 रन दर्ज हैं।

राहुल की कोहनी में लग गई थी चोट

दूसरी तरफ केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट में ओपनिंग की थी। इंस्ट्रा स्क्वाड मैच में राहुल की कोहनी में चोट लग गई थी। अभी वह अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 53 टेस्ट मैचों में 2981 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस बात की संभावना है कि ईश्वरन को ओपनिंग का मौका मिले और राहुल नंबर-3 पर उतरें। 

इंडिया टीवी ने चलाया पोल

क्या टीम इंडिया को बिना स्पेशलिस्ट ओपनर के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलना महंगा पड़ सकता है? इसको लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया, जिसमें 9597 फैंस ने अपना वोट दिया है।  68.82% ने माना है कि बिना स्पेशलिस्ट ओपनर के खेलने पर टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है। वहीं  23.99% लोगों का मानना ​​है कि स्पेशलिस्ट ओपनर ना होने से नुकसान नहीं होगा। 7.17% फैंस ने इस पर कुछ भी कहना सही नहीं समझा है।  

क्या टीम इंडिया को बिना स्पेशलिस्ट ओपनर के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलना महंगा पड़ सकता है?

हां: 68.82%

नहीं: 23.99%

कह नहीं सकते: 7.17%

कुल वोट: 9597

India TV Poll

Image Source : INDIA TV
India TV Poll

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail