भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 17 सालों के टी20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जीती और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन सकी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया कि अब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा।
गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को हराया
वर्ल्ड कप के ठीक बाद बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम को भेजा। जिसकी कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में थी। उस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया। इस दौरान गिल की कप्तानी की तारीफ भी की गई। हालांकि भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन कुल मिलाकर गिल की कप्तानी ठीक नजर आई। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि क्या शुभमन गिल भविष्य में टीम इंडिया के बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं? इसको को लेकर लेकर इंडिया टीवी के खास पोल में फैंस से यही सवाल पूछा गया। इसपर फैंस ने अपनी राय रखी। आइए जानते हैं कि इंडिया टीवी के पोल पर लोगों ने क्या कहा?
शुभमन को लेकर फैंस की राय
इंडिया टीवी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से इस पोल के जरिए जब लोगों की राय जानना चाही, तो हजारों लोगों ने इस पर जवाब दिया। जिसमें से 45 फीसदी फैंस का मानना है कि शुभमन गिल भविष्य में टीम इंडिया के बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं। गिल ने पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर किसी टीम की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में टीम काफी संतुलित भी नजर आई। हालांकि 42 फीसदी फैंस का यह भी मानना है कि गिल आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बेहतर कप्तान साबित नहीं हो सकते हैं। दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान गिल ने बतौर कप्तान बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस सवाल को लेकर 13 फीसदी फैंस के पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे गिल को लेकर लगभग 50-50 का मामला नजर आ रहा है।
इंडिया टीवी पोल रिजल्ट
हां - 45%
नहीं - 42%
कह नहीं सकते - 13%
यह भी पढ़ें
भारत के गोल्डन ब्वॉय की कहानी, अब तक नीरज चोपड़ा जीत चुके हैं इतने मेडल