Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: इंग्लैंड में एकजुट हुई टीम इंडिया, नेट अभ्यास में रोहित-गिल ने बहाया पसीना, PHOTOS और VIDEO वायरल

IND vs ENG: इंग्लैंड में एकजुट हुई टीम इंडिया, नेट अभ्यास में रोहित-गिल ने बहाया पसीना, PHOTOS और VIDEO वायरल

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्यास।

Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: June 20, 2022 22:47 IST
IND vs ENG, Indian cricket team, team india, bcci- India TV Hindi
Image Source : BCCI AND LEICESTERSHIRE FOXES Indian cricket team reached leicestershire

Highlights

  • भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी आखिरी टेस्ट मैच
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया अभ्यास
  • भारतीय टीम 24 जून को खेलेगी पहला प्रैक्टिस मैच

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच की तैयारियों में लग चुकी है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम सोमवार को लीसेस्टरशर पहुंची और नेट में अभ्यास किया। आईपीएल से एक लंबे ब्रेक के बाद टीम के सभी प्रमुख और सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने में जुट गए हैं। 

कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित भारतीय क्रिकेटरों ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक जुलाई से होने वाले पांचवे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पहले सोमवार को नेट अभ्यास किया। रोहित और गिल के इस टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी का आगाज करने की संभावना है और ये दोनों लीसेस्टरशर काउंटी मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान अपने कौशल को निखारते नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए रोहित को आराम दिया गया था। उन्होंने फ्रंट फुट पर कुछ गेंदों पर रक्षात्मक खेल दिखाया जबकि शॉर्ट गेंदों पर पुल शॉट भी खेला। गिल भी बल्लेबाजी सत्र के दौरान अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम करते दिखे। 

भारतीय टीम यहां एक हफ्ते तक रहेगी और लीसेस्टरशर के खिलाफ 24 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। रोहित और लोकेश राहुल ने पिछले साल भारत को इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। राहुल हालांकि ग्रोइन की चोट के कारण अब आयोजित हो रहे पांचवे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में गिल के पारी का आगाज करने की पूरी संभावना है। 

सीरीज की बात करें तो रोहित ने चार टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 368 रन जुटाए थे जबकि राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक से 315 रन बनाए। गिल ने आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2020-21 में भारत को टेस्ट श्रृंखला में एतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब वह ब्रिटेन दौरे पर छाप छोड़ने को बेताब होंगे। इस मैच के दौरान रोहित पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट टीम की अगुआई करेंगे। 

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने गत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेलने हैं। सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले टीम डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला की टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड में पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement