Highlights
- भारत 7 साल बाद करेगा बांग्लादेश का दौरा
- दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे मुकाबले
- टेस्ट फॉर्मेट में भी होगी भिड़ंत
India Tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेगी। यह दौरा दिसंबर में होगा, जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम सात 2015 यानी सात साल के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की तरफ से गुरुवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई और साथ ही दौरे का शेड्यूल भी जारी किया गया।
वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा दौरा
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच चट्टोग्राम में 14 दिसंबर से पहला और जबकि मीरपूर में 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत ने 2015 में किया था आखिरी दौरा
बता दें कि भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था। लेकिन टीम इंडिया के लिहाज से यह काफी निराशाजनक रहा था। भारत को यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रा के साथ खत्म हुआ था।
भारत का पलड़ा भारी
बात करें दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की तो 2015 को छोड़कर हर बार भारतीय टीम बांग्लादेश के ऊपर हावी रही। टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया आज तक नहीं हारी है। जबकि वनडे में भारतीय टीम आखिरी बार 2015 में ही हारी थी लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पांच मुकाबले जीते। टी20 की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 11 बार भिड़ंत हुई है जिसमें भारत 10 बार जीता है। फिलहाल दोनों टीमों को 2 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ना है। यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।
भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
- 4 दिसंबर: पहला वनडे, मीरपुर
- 7 दिसंबर: दूसरा वनडे, मीरपुर
- 10 दिसंबर: तीसरा वनडे, मीरपुर
- 14-18 दिसंबर: पहला टेस्ट मैच, चट्टोग्राम
- 22-26 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, मीरपुर