Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप के बीच खुल गई इन 4 खिलाड़ियों की किस्मत, पहली बार टीम इंडिया में किया गया शामिल

T20 वर्ल्ड कप के बीच खुल गई इन 4 खिलाड़ियों की किस्मत, पहली बार टीम इंडिया में किया गया शामिल

India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

Written By: Mohid Khan
Updated on: June 24, 2024 18:43 IST
India Squad For Zimbabwe Tour- India TV Hindi
Image Source : PTI, GETTY पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए ये खिलाड़ी

India Squad For Tour Of Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें, दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभालेंगे। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। ये खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे। 

टीम इंडिया में पहली बार शामिल किए गए ये खिलाड़ी 

शुभमन गिल को पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में भी कप्तानी की थी। वहीं, इस टीम में अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को भी शामिल किया गया है। ये चारों खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में ये सीरीज इन सभी खिलाड़ियों के करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है। 

भारत-जिम्बाब्वे सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20I- 06-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से

दूसरा टी20I- 07-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
तीसरा टी20I- 10-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
चौथा टी20I - 13-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
पांचवां टी20I - 14-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार , तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें

T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहली बार इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

अफगानिस्तान क्या कर पाएगा ये बड़ा कारनामा? भारत-पाकिस्तान के इस खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ 1 कदम दूर 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement