Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20I और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिली कप्तानी, स्टार खिलाड़ी की टीम से छुट्टी

T20I और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिली कप्तानी, स्टार खिलाड़ी की टीम से छुट्टी

T20I और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया 3 मैचों की T20I और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसका 15 दिसंबर से आगाज होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 13, 2024 20:10 IST, Updated : Dec 13, 2024 20:33 IST
IND vs WI
Image Source : BCCI WOMEN टीम इंडिया

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है जबकि महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे करारी हार के बाद समाप्त हो चुका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के बाद अब महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी और फिर वनडे सीरीज का आयोजन होगा। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।

स्टार खिलाड़ी की टीम से छुट्टी

महिला चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I और वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। खराब फॉर्म से जूझ रही स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दोनों ही सीरीज की टीम से छुट्टी हो गई है। यास्तिक भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोटिल हैं। यही वजह है कि इन तीनों खिलाड़ियों को वनडे और T20I सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। 

T20I सीरीज से होगा आगाज

3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 17 और 19 दिसंबर को दूसरा और तीसरा T20I मैच आयोजित होगा। तीनों मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का 22 दिसंबर से आगाज होगा। दूसरा वनडे 24 दिसंबर और तीसरा वनडे 27 दिसंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैच वड़ौदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन T20I मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement