IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से बाहर रखा गया है। इसके अलावा हार्दिक की कप्तानी में कई ऐसे खिलाड़ियों को चांस दिया गया है जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था।
पांड्या की कप्तानी में चुने गए ये खिलाड़ी
हाल ही में भारत की टेस्ट टीम में चुने गए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को अब भारत की टी20 टीम में भी जगह दी गई है। इसके अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन को भी टीम में चुना गया है। टीम के वाइसकैप्टन सूर्यकुमार यादव होंगे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हो गई है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल का चयन हुआ है।
तिलक को मौका, रिंकू को किया गया इग्नोर
बता दें कि टीम में तिलक वर्मा को चुना गया है। तिलक ने हाल ही में आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं हैरानी की बात ये है कि आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को नहीं चुना गया है। रिंकू ने आईपीएल में 60 की औसत से रन बनाए थे।
गेंदबाजी लाइन अप में चुने गए ये खिलाड़ी
वहीं टीम के गेंदबाजी लाइन अप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को चुना गया है। इसके अलावा रवि बिश्नोई के रूप में टीम में एक और स्पिनर को चुना गया। इसके अलावा तेज गेंदबाजी लाइन अप में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार को चुना गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।