Highlights
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली में
- शाम सात बजे शुरू होंगे सीरीज के सारे मुकाबले
- भारत - साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान 22 मई को किया गया था, जिसमे पहले मैच से ठीक एक दिन पहले एक बड़ा उलटफेर हुआ। कप्तान केएल राहुल इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। अब टीम इंडिया ऋषभ पंत की अगुवाई में अफ्रीकी टीम का मुकाबला करने के लिए तैयार है। हालांकि क्रिकेट फैंस ने अप्रैल और मई के महीने में लगभग दो महीने तक चले आईपीएल के मुकाबले देखे, लेकिन एक लंबे अर्से से भारत का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं देखा। लगभग तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जा रही है, लिहाजा फैंस भी इन मैचों को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। पहले मैच के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं, ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम का हाउसफुल रहना तय है।
कितने बजे शुरू होंगे मैच?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच शाम सात बजे शुरू होगा और टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे होगा। आईपीएल 2022 के शाम वाले मुकाबले साढ़े सात बजे शुरू होते थे, जिसका टॉस सात बजे होता था। यानी आगामी सीरीज के तमाम मैच आधे घंटे पहले शुरु होंगे।
कहां देखे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत – साउथ अफ्रीका सीरीज के पांचों मैच स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट होंगे, जहां आप इसे लाइव देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी समेत कुछ अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा।
कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप इस मुकाबले का लुत्फ इंटरनेट के माध्यम से लेना चाहते हैं, तो यह आपके लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। इस पूरी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।