Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे और टी20 सीरीज के लिए जारी हुआ भारत के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल, इस ऐप पर होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

वनडे और टी20 सीरीज के लिए जारी हुआ भारत के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल, इस ऐप पर होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे।

Written by: Jitendra Kumar @jitendrak23
Updated : June 02, 2022 8:33 IST
india tour of west indies,ind vs wi,india vs west indies fancode,india vs west indies fancode live,i
Image Source : GETTY भारत बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले के दौरान विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से सात अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे। 

वनडे सीरीज और तीन टी20 मैच त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट किट्स एवं नेविस में खेले जायेंगे। अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लौडरहिल में होंगे। पूरी सीरीज ‘फैनकोड’ पर लाइव स्ट्रीम की जायेगी। 

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी सीरीज के बारे में कहा, ‘‘हमारी युवा टीम है जो वेस्टइंडीज टीम जिस तरह का क्रिकेट खेलने के लिये मशहूर, उसे दिखाने के लिये बेताब है। ’’ 

वनडे सीरीज- 

Date Match  Venue  Time
22 जुलाई पहला वनडे  पोर्ट ऑफ स्पेन  शाम 7 बजे
24 जुलाई दूसरा वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन शाम 7 बजे
27 जुलाई तीसरा वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन शाम 7 बजे

टी20 सीरीज-

Date Match Venue Time
29 जुलाई पहला टी20 पोर्ट ऑफ स्पेन शाम 8 बजे
1 अगस्त दूसरा टी20 सेंट किट्स एवं नेविस शाम 8 बजे
2 अगस्त तीसरा टी20 सेंट किट्स एवं नेविस शाम 8 बजे
6 अगस्त चौथा टी20 फ्लोरिडा शाम 8 बजे
7 अगस्त पांचवां टी20 फ्लोरिडा शाम 8 बजे

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement