India vs USA Mohamma Siraj: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने की ओर एक और कदम आगे बढ़ चुकी है। लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है। हालांकि अभी भारत को कनाडा से एक और मैच खेलना है, इसके बाद सुपर 8 के मैच शुरू हो जाएंगे, जहां दूसरे ग्रुप से आई टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। इस बीच यूएसए से जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2007 की जीत के हीरो युवराज सिंह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और मोहम्मद सिराज को अवार्ड भी दिया।
युवराज सिंह को आईसीसी ने बनाया है ब्रॉड एंबेसेडर
भारतीय क्रिकेट टीम 15 जून को लीग चरण का आखिरी मैच कनाडा से खेलेगी। हालांकि इस मैच का अब बहुत ज्यादा कुछ मायने नहीं रह गया है, लेकिन इसके बाद भी मुकाबला तो होगा। इस बीच यूएएस को एक बेहतरीन मैच में हराने के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो युवराज सिंह भी वहां पहुंच गए। भले ही कहा जाता हो तो साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में जीता गया था, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि उस जीत में युवराज सिंह का भी बड़ा योगदान था। युवराज सिंह को इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने ब्रॉड एंबेसेडर भी बनाया है, इसलिए वे इस वक्त वहीं पर है और अक्सर दिख जाते हैं।
सिराज को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड
दरअसल भारतीय टीम ने एक परम्परा शुरू की है कि मैच के दौरान जो भी खिलाड़ी सबसे बेहतर फिल्डिंग करेगा या फिर कैच पकड़ेगा, उसे मेडल दिया जाएगा। इसी के लिए युवराज सिंह भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। पूरी दुनिया जानती है कि अपने वक्त में युवराज सिह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हुआ करते थे। उनके हाथ से ये मेडल पाकर सिराज भी फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने यूएसए के खिलाफ नितीश कुमार का शानदार कैच लपका था। जिसकी खूब तारीफ हो रही थी।
अर्शदीप सिंह की बॉल पर पकड़ा था नितीश कुमार का अद्भुत कैच
यूएसए की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब 15वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद थमाई अर्शदीप सिंह को। इसी ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप की बॉल पर नितीश कुमार ने लेग साइड में पुल करने की कोशिश की। इस गेंद पर ऊंचाई तो खूब मिली, लेकिन लंबाई नहीं मिल पाई। वहीं बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज तैनात थे। उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर बाउंड्री रोप से कुछ इंच पहले कुछ कदम पीछे हटने के बाद छलांग लगाई और कैच को पकड़ लिया। ये एक शानदार ओवरहेड कैच था, जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्य में थे। नितीश आउट होने से पहले 23 बॉल पर 27 रन बना चुके थे। उन्होंने इस दौरालन दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन सिराज ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को भी फायदा, यूएसए को पहली ही हार से भारी नुकसान
भारत से हार के बाद पाकिस्तान का भारी नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में भी टीम गिरी नीचे