Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, किसका होगा डेब्यू

IND vs AUS: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, किसका होगा डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से है। ये मैच पर्थ में होना है। इसमें भारतीय टीम की कड़ी और बड़ी परीक्षा होगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: November 19, 2024 16:07 IST
jasprit bumrah with indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs AUS: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन से साथ उतर सकती है टीम इंडिया, किसका होगा डेब्यू

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा अब करीब है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। इस बार भी तमाम तरह की दुश्वारियां हैं, जिनसे पार पाना होगा। इस बीच समझ लेना चाहिए कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि वे दूसरे टेस्ट तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यशस्वी जायसवाल के साथ कौन सा बल्लेबाज होगा, जो उनके साथ ओपनिंग करता हुआ नजर आएगा। इसमें अभी की बात करें तो सबसे प्रबल दावेदार केएल राहुल को माना जा रहा है। वैसे तो अभिमन्यु ईश्वरन का भी नाम है, लेकिन अभी उनका फार्म कुछ खास नहीं है। वैसे तो केएल राहुल के बल्ले से भी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन अनुभव का फायदा केएल राहुल को मिल सकता है और पूरी संभावना है कि वे बाजी मार ले जाएंगे। 

विराट कोहली पर होगी सीरीज के दौरान काफी जिम्मेदारी 

इसके ​बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का आना पक्का है। इससे पहले उनकी जगह को लेकर छेड़छाड़ की गई थी, जो फायदे का सौदा साबित नहीं हुई। विराट कोहली का तीसरे नंबर पर आना ही सही रहेगा। क्योंकि वे इस टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर किसी भारतीय खिलाड़ी से खौफ में है, तो वे विराट कोहली ही हैं। वे अगर चल गए तो बाकी टीम उनके ​इर्द गिर्द खेलकर मैच में बढ़त बनाने की कोशिश कर सकती है। 

शुभमन की जगह देवदत्त पडिक्कल की हो सकती है एंट्री

शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। वे भी पहला मैच मिस करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। देवदत्त ने अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, उसमें वे ठीकठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे, लेकिन अब उन्हें दूसरा मौका मिलने की पूरी संभावना है, जिसका फायदा उन्हें उठाना होगा। इसके बाद ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। बात अगर इसके बाद की करें तो ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी, उसी के चलते उनका दावा मज​बूत माना जा रहा है। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका यिा जा सकता है। हालांकि ये देखना होगा कि पिच किसकी मददगार होगी। अगर पेसर्स के लिए मदद पिच में मिली तो नितीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। इससे जडेजा और अश्विन में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

जसप्रीत बुमराह पर होगी दोहरी जिम्मेदारी, कप्तानी भी वही करेंगे

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर होगी। वे इस मैच में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे। उनके साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। हर्षित राणा काफी वक्त से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि वो दिन करीब है, जब वे भारत की ओर से पहला मैच खेलते हुए यानी डेब्यू करते हुए दिखाई दें। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा। 

यह भी पढ़ें 

PCB के पास No Option, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC जल्द ले सकता है फैसला

IPL 2025: क्या RCB में ​होगी इन खिलाड़ियों की वापसी, ये हैं सबसे बड़े दावेदार

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement