भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला ही टेस्ट मुकाबला जीत लिया है, जो अमूमन कम ही देखने को मिलता है। वो भी नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में। अब रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़े चुके हैं और उन्होंने टीम की कमान भी संभाल ली है। दूसरे टेस्ट की तैयारी भी अब आखिरी चरण में है, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये पिंक बॉल टेस्ट होगा, जो डे नाइट मुकाबला है, इसलिए भी इस मैच को लेकर रोमांच बना हुआ है। इस बीच भले ही भारतीय टीम पहला मैच जीत गई हो, लेकिन इसके बाद भी उसे अपने विनिंग कॉबिनेशन से छेड़छाड़ करनी होगी। कहना ही होगा ये मजबूरी भी है। लेकिन सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा एक और बड़ा फैसला ले पाएंगे, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
क्या केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही करेंगे भारत के लिए ओपनिंग
रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी के लिए तैयार हैं। लेकिन सवाल ये है कि अब जब रोहित शर्मा की वापसी होगी तो वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वैसे तो पिछले काफी वक्त से वे ओपनिंग करते आ रहे हैं। लेकिन इसी सीरीज के पहले मुकाबले में जब रोहित शर्मा नहीं थे, तो उनकी जगह केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया था। भले ही पहली पारी में ये जोड़ी हिट ना हो पाई हो, लेकिन दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करके इन दोनों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। क्या रोहित शर्मा इस जोड़ी को तोड़ देंगे।
रोहित शर्मा नंबर 5 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी
अगर कप्तान ये फैसला करते हैं कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही पारी का आगाज करेंगे तो उन्हें पांच सा फिर छह नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा। वैसे रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज वहीं से किया था, इसलिए उनके लिए वहां खेलना कोई नई बात नहीं होगी। यशस्वी जायसवाल ने तो दूसरी पारी में 161 रनों की लंबी पारी खेली ही, वहीं केएल राहुल ने भी 250 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन दोनों पारियों में मिलाकर बनाए थे।
शुभमन गिल की भी हो रही है अगले टेस्ट से वापसी
शुभमन गिल इंजरी से अब बाहर आ गए हैं। वे प्रैक्टिस मैच में भी नजर आए, यानी उनका भी दूसरा टेस्ट खेलना करीब करीब पक्का है, वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। देवदत्त पडिक्कल को बीसीसीआई ने केवल एक ही टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया था, इसलिए उनका बाहर जाना तय है। विराट कोहली और ऋषभ पंत का खेलना भी पक्का है। यानी रोहित शर्मा के लिए ध्रुव जुरेल को जगह खाली करनी होगी। बाकी अगर गेंदबाजी आक्रमण की बात की जाए तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा संभालेंगे। नितीश कुमार रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। वाशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर होंगे, जो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी टीम की मदद करेंगे।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें
WTC Points Table: आईसीसी के बड़े एक्शन से हड़कंप, इन दो टीमों के अचानक काट लिए अंक
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, पृथ्वी शॉ का वही राग जारी