India vs West Indies: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पहला टेस्ट पारी और 141 रनों से जीता था। पहला मुकाबला जीतते ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। आइए जानते हैं, भारत ने किन टीमों के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा 100वां टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज ने अभी तक 99 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 30 वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही है। वहीं, 23 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। 46 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। त्रिनिदाद में होने वाला टेस्ट दोनों टीमों का 100वां टेस्ट मैच होगा। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। पिछले 21 सालों से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच साल 1948 में खेला गया था, तब टीम इंडिया के कप्तान लाला अमरनाथ थे। वहीं, वेस्टइंडीज की कमान John Goddard के हाथों में थी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ड्रॉ हुआ था।
भारत ने इन 2 टीमों के खिलाफ खेले हैं 100 से ज्यादा टेस्ट मैच
भारत ने अभी तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 131 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ 31 मैच ही जीते हैं और 50 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1933 में खेला गया था, तब सी के नायडू टीम इंडिया के कप्तान थे। पहले मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 158 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 45 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1947 में खेला गया, तब लाला अमरनाथ टीम इंडिया के कैप्टन थे।
भारत ने इन टीमों के खिलाफ खेले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच:
1. इंग्लैंड- 131 टेस्ट
2. ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
3. वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट
4. न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
5. पाकिस्तान- 59 टेस्ट
6. श्रीलंका- 46 टेस्ट
7. साउथ अफ्रीका- 42 टेस्ट