Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर भारत, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 कदम दूर

T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर भारत, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 कदम दूर

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब उसकी नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर है। वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से दो जीत दूर है।

Written By: Mohid Khan
Published on: June 15, 2024 12:17 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर भारत

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच कनाडा के खिलाफ होगा। ये मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, टीम इंडिया सुपर- 8 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन वह इस मैच को हर हाल में जीतना चाएगी। दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है। 

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर 

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 47 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 31 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वह अगर कनाडा को हरा देती है तो ये उसकी 32वीं जीत होगी। ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। बता दें, ये रिकॉर्ड फिलहाल श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 32 मैच जीते हैं। वहीं, टीम इंडिया को इसके बाद 3 मैच सुपर-8 राउंड में भी खेलने हैं। इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया इसी एडिशन में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

श्रीलंका - 32 जीत 

भारत - 31 जीत 
पाकिस्तान - 29 जीत 
ऑस्ट्रेलिया - 28 जीत 
साउथ अफ्रीका - 28 जीत 

सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल 

सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद वेस्टइंडीज जाएगी। टीम इंडिया 20 जून को सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी, ये मैच बारबाडोस में होगा। इसके बाद दूसरा सुपर-8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर-8 मैच 24 जून को सेंट लूसिया में हैं। अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह 27 जून को जॉर्जटाउन, गुयाना में होगा और फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में होगा। 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही शोएब अख्तर ने दिया ये रिएक्शन, एक लाइन में कही अपनी बात

T20I क्रिकेट में पहली बार इस टीम से खेलेगी भारतीय टीम, लॉडरहिल के मैदान पर होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement