Highlights
- आमने-सामने होंगी वीरेंद्र सहवाग और जैक कैलिस की टीमें
- आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष्य में खेला जाएगा यह स्पेशल मैच
- पहले सौरव गांगुली थे इंडिया महाराजास के कप्तान, अब सहवाग संभालेंगे जिम्मेदारी
India Maharajas vs World Giants: देश इस साल आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस खास अवसर पर देश के जाने-माने पूर्व क्रिकेटरों का सामना अब दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों से होने जा रहा है। यानी अब क्रिकेट के मैदान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस खास मुकाबले को लीजेंड्स क्रिकेट लीग के स्पेशल मुकाबले के तौर पर खेला जा रहा है। इसमें आमने-सामने हैं इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें। वीरेंद्र सहवाग और जैक कैलिस इन दो टीमों की अगुआई करते नजर आएंगे।
आइए जानते हैं इस खास मुकाबले से जुड़ी सभी अहम जानकारियां:-
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जायंट्स के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?
इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और मैच की पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी।
कहां देख पाएंगे इस मैच का लाइव प्रसारण?
इस मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
कैसे देखें इस खास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष्य में होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साथ ही अन्य सभी अपडेट्स के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
इंडिया महाराजास: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), मोहम्मद कैफ, युसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा (विकेटकीपर), अजय जडेजा, जोगिंदर शर्मा, इरफान पठान, रितेंदर सिंह सोढ़ी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह।
वर्ल्ड जायंट्स: जैक कैलिस (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, सनथ जयसूर्या, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुल्लम, केविन ओ'ब्रायन, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन और ब्रेट ली।