Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच के बाद हरभजन से तो गले मिले शाहिद अफरीदी, महिला अंपायर के साथ किया ऐसा; VIDEO हो रहा वायरल

मैच के बाद हरभजन से तो गले मिले शाहिद अफरीदी, महिला अंपायर के साथ किया ऐसा; VIDEO हो रहा वायरल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मैच जीतने के बाद शाहिद अफरीदी ने हरभजन सिंह को गले लगा लिया। वहीं, महिला अंपायर से हाथ मिलाया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: India TV Sports Desk
Published on: March 11, 2023 13:46 IST
shahid afridi - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Shahid Afridi after Legends league cricket Match

टीम इंडिया इस समय भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं, दूसरी तरफ कतर के दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पूर्व क्रिकेटर भाग लेते हैं। 10 मार्च को पहला मैच गौतम गंभीर की अगुवाई वाली  इंडिया महाराजा और शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लॉयंस के बीच खेला जाएगा। मैच में एशिया लॉयंस ने 9 रन से जीत दर्ज की। मैच में अफरीदी से एक ऐसी हरकत हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अफरीदी ने किया ये काम 

मैच खत्म होने के बाद शाहिद अफरीदी भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से गले मिलते हैं। दोनों ही बहुत ही खुश दिखाई देते हैं। इसके बाद अफरीदी अंपायर की तरफ बढ़ते हैं और उन्हें गले लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि वह महिला अंपायर है, तो वह तुरंत पीछे हो जाते हैं और महिला अंपायर से हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मिस्बाह उल हक ने की शानदार बल्लेबाजी 

एशिया लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा को 166 रनों का टारगेट दिया। लॉयंस की तरफ से मिस्बाह उल हक ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 50 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे। उनके बाद उपुल थरंगा ने 39 गेंदों में 40 रन रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों की वजह से ही एशिया लॉयंस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। 

इंडिया महाराज को मिली हार 

166 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर रॉबिन उथप्पा बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद गौतम गंभीर ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए। उनके अलावा मुरली विजय ने 25 रन, मोहम्मद कैफ ने 22 रन और इरफान पठान ने 19 रनों की पारी खेली, लेकिन ये बल्लेबाज इंडिया  महाराज को जीत नहीं दिला पाए और टीम 9 रनों से मुकाबला हार गई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement