भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को एकतरफा तरीके से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ग्वालियर के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की टीम को पूरे 20 ओवर्स भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया और उन्हें 19.5 ओवर्स में ही 127 रनों पर समेट दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जिसमें अब वह उन्हें पीछे छोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 42वीं बार विरोधी टीम को समेटा
टीम इंडिया की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें गेंदबाजों ने शुरू से ही ऐसी पकड़ बनाई जिससे बांग्लादेश पूरे मैच से बाहर नहीं निकल सकी। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने 42वीं बार अपनी विरोधी टीम को समेटा है जिसमें वह अब संयुक्त रूप से इस मामले में पाकिस्तान के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया यदि बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में उन्हें किसी एक भी समेटने में फिर से कामयाब होती है तो वह पाकिस्तानी टीम को पीछे छोड़ने के साथ पहले नंबर पर काबिज हो जाएगी।
टी20 इंटरनेशनल में विरोधी टीम को सबसे ज्यादा बार ऑलआउट करने वाली टीमें
भारत - 42 बार
पाकिस्तान - 42 बार
न्यूजीलैंड - 40 बार
यूगांडा - 35 बार
वेस्टइंडीज - 32 बार
वरुण चक्रवर्ती ने वापसी मैच में दिखाया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का गेंद से कमाल देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 31 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लग सकता बड़ा झटका, कप्तान के खेलने पर सस्पेंस बरकरार