India vs West Indies ODI Series: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होनी है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम को उस टीम से हार मिली है, जो पहले ही वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज दौरे पर बहुत एक्सपेरिमेंट किए। वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए ये हार नींद से जगाने वाली रही है। भारत की हार को लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया है, जिसमें लोगों ने अपनी राय दी है।
इंडिया टीवी ने चलाया पोल
वेस्टइंडीज से हार के बाद क्या टीम इंडिया की तैयारी की पोल खुल गई है? इसके जवाब इंडिया टीवी ने ढूंढने चाहे और पोल चलाया, जिसमें 5184 लोगों ने अपनी राय दी है। इस पोल में 74 प्रतिशत लोगों ने माना है कि हार के बाद टीम इंडिया की पोल खुल गई है। वहीं, 21 प्रतिशत लोग टीम इंडिया की हार को वर्ल्ड कप के लिए कोई खतरा नहीं मान रहे हैं। इसके अलावा 5 प्रतिशत लोग ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने कहा कि वह कह नहीं सकते हैं कि इसका क्या फर्क पड़ेगा।
भारतीय टीम ने किए एक्सपेरिमेंट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन उतरे। रोहित खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। वहीं, विराट कोहली को बैटिंग ही नहीं मिली। बदलाव का ये दौर यहीं नहीं रुका। इसके बाद दूसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी संभाली और रोहित-विराट को आराम दिया गया। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने ली। ये सभी बदलाव उस समय हो रहे हैं, जब वनडे वर्ल्ड कप में बहुत कम समय बचा हुआ है।
दो बार जीता वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन पिछले 10 सालों से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई हैं।