Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में बनाई जगह, लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दर्ज की पारी से जीत; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में बनाई जगह, लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दर्ज की पारी से जीत; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टी20 लीग में इंडिया चैंपियंस की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एकतरफा मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस टीम से होगा। वहीं इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से मात दी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 13, 2024 11:08 IST, Updated : Jul 13, 2024 11:28 IST
INDIA TV
Image Source : INDIA TV INDIA TV

Sports Top 10: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 टी20 लीग में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 रनों से जीत हासिल करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में इंडिया चैंपियंस टीम की तरफ से 4 बल्लेबाजों की तरफ से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही मेजबान टीम ने इसे एक पारी और 114 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इंडिया चैंपियंस ने दी ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मात

युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस की टीम ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 लीग में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 86 रनों से जीत दर्ज करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। इंडिया चैंपियंस की टीम इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर्स में 254 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 255 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में सिर्फ 168 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

फाइनल में इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबला आज रात 9 बजे से इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज चैंपियंस को 20 रनों से हराया था। वहीं इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल में 86 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की है। इंडिया चैंपियंस टीम को लीग स्टेज के दौरान पाकिस्तान चैंपियंस टीम से 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दर्ज की एक पारी से जीत

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन ही इसे एक पारी और 114 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम ने विंडीज टीम की दूसरी पारी को 136 रनों के स्कोर पर समेट दिया था। इस मैच इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज गस एटिंकसन का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 12 विकेट मैच में अपने नाम किए।

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट करियर का खेला आखिरी मुकाबला

जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में साल 2003 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के प्लेयर्स ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। फैंस ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 704 विकेट हासिल किए।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज खेला जाएगा सीरीज का चौथा टी20 मैच

हरारे के मैदान पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ अगले दोनों ही मैचों को अपने नाम किया। अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश चौथे मैच को भी अपने नाम करने के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री

महिला टी20 एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से श्रीलंका में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मलेशिया और थाईलैंड सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रेस रिलीज में कहा कि सभी मैचों का इंटरनेशनल मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा फैंस को स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा।

बिग बैश लीग 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश के 14वें सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। बीबीएल 2024-25 को लेकर घोषित किए गए सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी जिसमें 19 जनवरी तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं 21 जनवरी को क्वालीफायर, जबकि 22 जनवरी को नॉकआउट तो वहीं 24 जनवरी को चैलेंजर मैच जबकि 27 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

पीसीबी ने नई सेलेक्शन कमेटी का किया ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई नेशनल सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है जिसमें पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक के अलावा लिमिटेड ओवर्स टीम के हेड कोच, कप्तान के साथ टेस्ट टीम के हेड कोच और कप्तान भी हिस्सा होंगे। इसके साथ ही 5 और सदस्यों को चुना गया है। वहीं चयन समिति से वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की छुट्टी कर दी गई है।

विंबलडन के फाइनल में होगा नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज का आमना-सामना

विंबलडन 2024 में पुरुष सिंगल इवेंट के फाइनल मुकाबले में 2 बेहतरीन खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें एक डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज तो दूसरे सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं। दोनों के बीच 14 जुलाई को खिताबी मैच खेला जाएगा। जोकोविच ने जहां सेमीफाइनल में लोरेंज मुसेट्टी को मात दी तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने दानिल मेदवेदेव को मात दी।

गस एटिंकसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में साल 1934 के बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे, वहीं दूसरी पारी में भी पांच विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। इस तरह से उन्होंने मैच में जहां कुल 12 विकेट चटकाए तो दोनों ही पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल किए। साल 1934 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इंग्लैंड के किसी बॉलर ने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। गस एटकिंसन डेब्यू टेस्ट मैच में ही 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के कुल 8वें बॉलर बने हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement