रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर रवाना हो जाएगी, जहां पर उन्हें कंगारुओं के खिलाफ उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी जिसका पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर 22 नवंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भारतीय टीम को 15 से 17 नवंबर तक पर्थ के वाका मैदान पर एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना था, जिसमें उनके सामने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी इंडिया ए टीम होती। हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है इंट्रा स्क्वाड मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसकी जगह टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच को लेकर अपनी तैयारियों पर ध्यान लगाएगी।
टीम इंडिया सेंटर विकेट पर करेगी अभ्यास
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के लिए पहले अभ्यास मैच के लिए वहां की किसी घरेलू टीम को नहीं चुना था बल्कि उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने का फैसला किया था। हालांकि अब इसे भी रद्द कर दिया गया है। इसकी जगह पर भारतीय टीम वाका मैदान की सेंटर विकेट पर अभ्यास करेगी ताकि टेस्ट सीरीज के पहले खुद को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। इस अभ्यास में मैच सिमुलेशन में टीम इंडिया ट्रेनिंग करेगी। इससे पहले ये इंट्रा स्क्वाड मैच भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए बंद दरवाजों के अंदर खेला जाना था। हालांकि अब ईएसपीएन क्रिकइंफों की खबर के अनुसार इसे भी रद्द कर दिया गया है।
टीम इंडिया से सभी को लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया के पिछले 2 दौरों पर भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कंगारू टीम को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात देने में सफलता हासिल की है, अब टीम इंडिया से सभी को तीसरी बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने की उम्मीद है और यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो एक नया इतिहास जरूर लिख जाएगा। हालांकि भारतीय टीम के लिए ये काम इतना आसान नहीं रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
ईशान किशन को रिलीज कर बुरी फंसी मुंबई इंडियंस, ऑक्शन में इस वजह से नहीं कर पाएगी RTM का इस्तेमाल
भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कमाल, 46 रन देकर लिए 6 विकेट