Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ इन 6 टीमों ने जीता है ODI वर्ल्ड कप, इस टीम के नाम सबसे ज्यादा ट्रॉफी

क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ इन 6 टीमों ने जीता है ODI वर्ल्ड कप, इस टीम के नाम सबसे ज्यादा ट्रॉफी

क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 6 टीमों ने ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

Written By: Govind Singh
Published : Jun 14, 2023 18:22 IST, Updated : Jun 14, 2023 18:22 IST
MS Dhoni
Image Source : GETTY MS Dhoni And Eoin Morgan

ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है। क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट को जीतना चाहती हैं। वनडे वर्ल्ड कप के 12 सीजन हो चुके हैं। लेकिन क्रिकेट जगत में सिर्फ 6 टीमें ही ऐसी हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप जीता है। 

इन टीमों ने जीता वनडे वर्ल्ड कप 

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987, साल 1999, साल 2003, साल 2007 और साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने वनडे वर्ल्ड जीतने की हैट्रिक लगाई है। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 

इन टीमों ने एक-एक जीती ट्रॉफी 

पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 में इंग्लैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं, श्रीलंका ने 1996 में और इंग्लैंड ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें अभी तक वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं। 

साल 1975 से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें: 

वेस्टइंडीज- साल 1975

वेस्टइंडीज- साल 1979
भारत- साल 1983
ऑस्ट्रेलिया- साल 1987
पाकिस्तान- साल 1992
श्रीलंका- साल 1996
ऑस्ट्रेलिया- साल 1999
ऑस्ट्रेलिया- साल 2003
ऑस्ट्रेलिया- साल 2007
भारत- साल 2011
ऑस्ट्रेलिया- साल 2015
इंग्लैंड- साल 2019

भारत में होना है वनडे वर्ल्ड कप 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होना है। टीम इंडिया ने अभी तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार घर में वर्ल्ड कप होने की वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। भारत के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो उन्हें वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement