Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, लिस्ट में ये चौंकाने वाले नाम भी शामिल

पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, लिस्ट में ये चौंकाने वाले नाम भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी परीक्षा पिंक बॉल टेस्ट में होनी है। भारत की प्लेइंग इलेवन में 5​ खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं, जो पहली बार इस तरह का टेस्ट खेलेंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 29, 2024 13:24 IST, Updated : Nov 29, 2024 13:24 IST
indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

पिंक बॉल टेस्ट यानी ​गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला मुकाबला। वैसे तो पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास काफी पुराना है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच साल 2015 में पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था। हालांकि भारत ने इसके करीब चार साल बाद ये मुकाबला खेला। भारत ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस में जो मैच खेला था, वो पिंक बॉल टेस्ट था। लेकिन अब भारत कभी कभार पिंक बॉल टेस्ट खेलता ही है। अब फिर से इसकी बारी आ गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट ही होगा। इसमें भारत के 5 खिलाड़ी डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। हो सकता है कि आप ये बात जानकर चौंक रहे हों, लेकिन ये बात है सौ फीसदी सही। 

भारत ने अब तक खेले हैं 4 पिंक बॉल टेस्ट, तीन में मिली जीत 

भारत ने साल 2019 से लेकर अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, उसमें से उसे एक में हार मिली है और तीन जीतने में कामयाब रही है। भारत ने जो भी मैच जीते हैं, वो सब घर पर ही जीते हैं, वहीं जिस मुकाबले में उसे हार मिली है, वो ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। यानी भारत को विदेश में पहली पिंक बॉल टेस्ट जीत की जरूरत है। जो आसान नहीं होने वाली। ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट की चैंपियन टीम है और उसकी इस तरह के मैच खेलने की आदत भी है। टीम ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और उसमें से 11 जीते भी हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी की धरती पर पिंक बॉल टेस्ट एक बहुत बड़ी चुनौती है। 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में वापसी 

भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट खेल चुके हैं और उसे जीत भी चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा की इस टेस्ट में वापसी हो रही है, वहीं खबर है कि शुभमन गिल भी अब इंजरी से उबर चुके हैं। इन दोनों की भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। अगर एडिलेड टेस्ट में यही दो बदलाव भारत की प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो भारत के 5 खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। 

भारत के ये खिलाड़ी पहली बार खेल सकते हैं पिंक बॉल टेस्ट 

आपको जानकार ताज्जुब होगा कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी अभी तक पिंक बॉल टेस्ट नहीं खेला है। भले ही वे भारत के लिए लंबे समय से खेल रहे हों। यशस्वी जायसवाल का तो करियर ही अभी ज्यादा लंबा नहीं हुआ तो उनकी बात समझ आती है। इन तीन के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे, जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। यानी अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में ही इन्हें इस बड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। देखना होगा कि जो खिलाड़ी इस तरह की कंडीशन में खेल चुके हैं उनका और जो पहली बार खेलेंगे उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। कुल मिलाकर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मुकाबला काफी ज्यादा कड़ाकेदार रहने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, दूसरे टेस्ट में होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

VIDEO: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैदान पर गई कप्तान की जान, कैमरे में कैद हुई मौत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement