Wednesday, October 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-A vs OMA: टीम इंडिया ने ओमान को रौंदा, सेमीफाइनल में अब इस टीम से होगा मुकाबला

IND-A vs OMA: टीम इंडिया ने ओमान को रौंदा, सेमीफाइनल में अब इस टीम से होगा मुकाबला

इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारतीय-ए टीम लगातार 3 मैच जीतने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब टीम इंडिया की नजरें सेमीफाइनल पर टिकी हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 23, 2024 22:33 IST
IND vs OMA- India TV Hindi
Image Source : OMAN CRICKET भारत-ए बनाम ओमान

IND-A vs OMA, Emerging Asia Cup: तिलक वर्मा की कप्तानी में भारत-ए का इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे मुकाबलें में भारतीय टीम ने ओमान को हरा दिया है। सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में 7 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में UAE को 7 विकेट से पटखनी दी।

IND A vs OMA Live Scorecard

 

 

Latest Cricket News

IND vs OMN Emerging Asia Cup Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 10:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आयुष बडोनी ने खेली मैच विनिंग पारी

    भारतीय टीम के लिए आयुष बडोना ने 27 गेंदों पर सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। कप्तान तिलक वर्मा ने नाबाद 36 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया। 

  • 9:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की शानदार जीत

    टीम इंडिया ने ओमान को 6 विकेट रौंदते हुए अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। 

  • 9:55 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 2 रन दूर भारत

    भारत ने 15 ओवर में 139 रन 4 विकेट खोकर बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब 2 रनों की दरकार है। 

  • 9:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बडोनी अर्धशतक बनाकर लौटे पवेलियन

    आयुष बडोनी धमाकेदार अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं। हालांकि भारत जीत के काफी करीब पहुंच गया है। बडोनी ने 51 रनों की पारी खेली।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    एक ओवर में लगी बाउंड्री की झड़ी

    10वें ओवर में आयुष बडोनी ने बल्ले से कहर बरपा दिया। एक ही ओवर में लगातार 5 बाउंड्री ठोक डाली। इनमें लगातार 2 छक्के उनके बल्ले से आए। भारत अब जीत के करीब पहुंच गया है। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। 

  • 9:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    8 ओवर पूरे

    भारतीय टीम ने 8 ओवर में 71 रन बना लिए हैं। आयुष बडोनी 12 और कप्तान तिलक वर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों यहां से टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत का स्कोर 50 रन के पार

    सलामी जोड़ी के आउट होने के बावजूद रनों की रफ्तार बरकरार है। भारत ने 6 ओवर में 55 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। 

  • 9:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सलामी जोड़ी आउट

    अनुज रावत के बाद अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए हैं। अभिषेक ओमान के गेंदबाज करन का शिकार बने। अभिषेक ने 15 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली। यहां से भारत को संभलकर खेलना होगा। 

  • 9:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला झटका लगा

    भारत को चौथे ओवर में पहला झटका लग गया है। अनुज रावत 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अब कप्तान तिलक वर्मा ओपनर अभिषेक शर्मा का साथ देने आए हैं। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पावरपप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

    अनुज और अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 3 ओवर में 30 रन ठोक डाले हैं। ओमान के गेंदबाजों को कुछ समझ नहीं आ रहा है।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज

    भारत का शानदार आगाज हुआ है। सलामी जोड़ी ने 2 ही ओवर में 18 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। ओमान को पहले विकेट की तलाश है। 

  • 8:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारतीय पारी का आगाज

    ओमान के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया। सामने हैं 141 रनों का टारगेट। अनुज रावत और अभिषेक ओपनिंग में उतरे हैं।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 गेंदबाजों को मिली 1-1 सफलता

    भारत की ओर से आकिब खान, राशिख दार, निशांत संधू, रमनदीप और साई किशोर के हाथ एक-एक सफलता लगी। निशांत संधू सबसे महंगे रहे जिन्होंने एक ही ओवर में 12 रन लुटा दिए। 

  • 8:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान ने बनाए 140/5 रन

    भारतीय टीम ओमान को ऑलआउट नहीं कर सकी। ओमान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद नदीम ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। हम्माद मिर्जा ने 28 रनों का योगदान दिया।

  • 8:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान का स्कोर 100 के पार

    ओमान ने 17 ओवर में अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है। टीम ने 4 विकेट खोकर 112 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। राहुल चाहर के इस ओवर से आए 15 रन। 

  • 8:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान को लगा चौथा झटका

    साई किशोन ने आखिरकार ओमान को चौथा झटका दे दिया है। वासिम अली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। किशोर ने वासिम को एलबीडब्लू आउट किया। 

  • 7:48 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वासिम और नदीम ने जमाए पैर

    वासिम अली और नदीम के बीच साझेदारी बन गई है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर ली है। 11 ओवर तक ओमान ने 3 विकेट खोकर 67 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।  वासिम 17 और नदीम 15 रन बनाकर डटे हुए हैं। 

  • 7:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान के 50 रन पूरे

    ओमान ने 7 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। नदीम 4 और वासिम अली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:21 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान का टॉप आर्डर लड़खड़ाया

    ओमान को लगा तीसरा झटका। रमनदीप ने करन सोनावले को एक रन के स्कोर पर भेज दिया है पवेलियन। 

  • 7:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लगातार 2 ओवर में 2 विकेट

    बैक टू बैक ओवर में लगे 2 झटके। तीसरे ओवर में आकिब खान ने आमिर कलीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अगले ही ओवर में कप्तान जतिंदर सिंह भी चलते बने। निशांत संधू ने जतिंदर को बनाया शिकार। 

  • 7:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    2 ओवर समाप्त

    ओमान ने 2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 11 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। आमिर 6 और जतिंदर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:07 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पारी का आगाज

    ओमान की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। भारत को पहले विकेट की जल्द से जल्द तलाश है। 

  • 6:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    भारत-ए प्लेइंग इलेवन: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख सलाम, साई किशोर, आकिब खान।

    ओमान की प्लेइंग इलेवन: जतिंदर सिंह (c), आमिर कलीम, संदीप गौड़, करन सोनावले, वासिम अली, हमाद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, जय ओड़ेद्रा, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा।

     

  • 6:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान ने जीता टॉस

    ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 6:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ओमान को जीत की तलाश

    ओमान को अपने पिछले 5 मैचों में लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है जबकि भारतीय टीम लगातार 3 जीत के बाद इस मुकाबलें में उतर रही है। भारतीय टीम इस मुकाबलें में ओमान पर दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। 

  • 6:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    15 मिनट बाद टॉस

    भारत ए और ओमान के बीच इमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। 

  • 6:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    भारत ए: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत, ऋतिक शौकीन, आर साई किशोर, राहुल चाहर, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, रसिख दार सलाम, अंशुल कंबोज, आकिब खान , वैभव अरोड़ा, निशांत सिंधु।

    ओमान: जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, खालिद कैल, शोएब खान, आकिब इलियास (कप्तान), अयान खान, मुजाहिर रजा, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, जीशान मकसूद, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), कलीमुल्लाह, रफीउल्लाह, शकील अहमद , सुफियान महमूद।

  • 6:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की ओमान से टक्कर

    इमर्जिंग एशिया कप में भारत की मेजबान ओमान से टक्कर होने जा रही है। दोनों ही टीमों का ये तीसरा मुकाबला है। भारत शुरुआती दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्का कर चुका है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement