India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। लेकिन इस मैच में भारत ए टीम ने खेले के पहले ही दिन से पकड़ बना ली है। बता दें ये चार दिवसीय मुकाबला है।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इस मैच में इंग्लैंड लॉयंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस पर ही उलटा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया। आकाश दीप ने 46 रन देकर चार विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की। दूसरी ओर यश दयाल 14 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (25 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके। इंग्लैंड लायंस के लिए टॉप स्कोरर ओलिवर प्राइस रहे। उन्होंने 81 गेंद में 48 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड लायंस के सात बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं जा सके जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी।
देवदत्त पडीक्कल ने दिलाई अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड लॉयंस की पहली पारी के जवाब में देवदत्त पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। जिससे भारत ए ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 150 रन बना लिए। भारत ए अब इंग्लैंड लायंस से महज दो रन से पीछे है और उसने मैच में शिकंजा कस लिया है। देवदत्त पडीक्कल नाबाद 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 96 गेंद में नाबाद 53 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए सीरीज शेड्यूल
17-20 जनवरी: इंग्लैंड लॉयंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, ड्रॉ रहा
24-27 जनवरी: इंग्लैंड लॉयंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
1-4 फरवरी: इंग्लैंड लॉयंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद में किसका राज? देखें ये खास पिच रिपोर्ट
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिला भारत का वीजा, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में लेगा हिस्सा