Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने फिर से रचा इतिहास, 7 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने फिर से रचा इतिहास, 7 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 24, 2024 20:26 IST, Updated : Dec 25, 2024 0:04 IST
Indian Women Cricket Team
Image Source : BCCI WOMEN (X) भारतीय महिला क्रिकेट टीम

IND-W vs WI-W: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने एक रिकॉर्ड बना डाला। टीम इंडिया ने सात सालों के बाद एक खास रिकॉर्ड बनाया है। 

क्या है वो रिकॉर्ड?

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 50 ओवर में 358 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का यह सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में 358 रन ही बनाए थे। टीम इंडिया यानी कि सात सालों के बाद अपने ही रिकॉर्ड की एक बार फिर से बराबरी कर ली है। 

वनडे क्रिकेट टीम इंडिया के टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर

  1. 358/2 बनाम आयरलैंड महिला टीम (साल 2017)
  2. 358/5 बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम (साल 2024)
  3. 333/5 बनाम इंग्लैंड महिला टीम (साल 2022)
  4. 325/3 बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम (साल 2024)
  5. 317/8 बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम (साल 2022)

इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक

टीम इंडिया की युवा स्टार हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक है। उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों पर अपनी शतक पूरा किया। हरलीन इस मुकाबले में उस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए आई थी जब टीम इंडिया ने 110 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था। इसके बाद उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। वह शतक जड़ने के बाद आउट हो गईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 103 गेंदों पर 115 रन बनाए। उनके इस शानदार शतक के कारण टीम इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। 

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को लग सकता है एक और झटका, टीम इंडिया ने किया करिश्मा तो होगा भयंकर नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इन दो देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement