IND-W vs WI-W Live Update: वेस्टइंडीज की महिला टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। जहां भारतीय महिला टीम के खिलाफ उनकी टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को 3-0 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया कमबैक करना चाहेगी।