Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs WI-W: भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, इन दो खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

IND-W vs WI-W: भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, इन दो खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 49 रन से जीता।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 15, 2024 22:47 IST, Updated : Dec 15, 2024 22:47 IST
IND-W vs WI-W
Image Source : PTI भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच

IND-W vs WI-W: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज की टीम को इस मैच में 49 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत में दो खिलाड़ियों का रोल काफी अहम रहा। जिसके कारण उन्होंने इस मुकाबले को जीता। यह दो प्लेयर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स हैं।

इन दो खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों के कारण टीम इंडिया ने मैच की पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया और मेहमान टीम को पहली ही पारी में दबाव में डाल दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा है। गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने पूरा दबाव बनाए रखा। भारत की ओर से तितास साधु, राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, वेस्टइंडीज की कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 33 गेंदों पर 54 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया द्वारा दिए गए 196 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए मैच की दूसरी पारी में मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज का टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 49 रन से इस मैच को जीत लिया। दूसरी पारी में तितास साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट झटके। सीरीज का अगला मुकाबला 17 दिसंबर को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। 

यह भी पढ़ें

IPL 2024 के बाद श्रेयस अय्यर ने जीता SMAT का खिताब, ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल

बाबर आजम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके, अब करना पड़ेगा इतने महीने का लंबा इंतजार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement