Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs WI-W: शतक के बाद क्या बोलीं हरलीन देओल, जीत में निभाया अहम योगदान

IND-W vs WI-W: शतक के बाद क्या बोलीं हरलीन देओल, जीत में निभाया अहम योगदान

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम की स्टार युवा खिलाड़ी हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। इस शानदार शतक के कारण टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 25, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 25, 2024 6:37 IST
Harleen Deol
Image Source : BCCI WOMEN (X) हरलीन देओल

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने इस दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली जीत के पीछे हरलीन देओल का योगदान काफी अहम रहा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल ने मंगलवार को अपने पहले वनडे शतक के साथ न केवल अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की, बल्कि भारत की वेस्टइंडीज पर शानदार 115 रन से जीत में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद सपना हुआ साकार

हरलीन ने अपनी शतकीय पारी में 103 गेंदों में 115 रन बनाए, जो उनके करियर का पहला वनडे शतक था। यह शतक न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी एक खास पल था। हरलीन ने मैच खत्म होने के बाद अपने भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि इस शतक का महत्व उनके लिए बेहद व्यक्तिगत है। उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में घुटने की सर्जरी से उबरने के दौरान वह बार-बार अपने सपनों में ऐसी पारी खेलनी की कल्पना करती थी।

आगे भी ऐसी पारी खेलना चाहेंगी हरलीन

घुटने की सर्जरी से उबरने का समय हरलीन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने इस दौरान खुद से वादा किया था कि एक दिन वह वापस आकर अपनी टीम के लिए बड़े योगदान देंगे। हरलीन ने कहा कि जब मैं रिहैबिलिटेशन से गुजर रही थी, तो मैं हमेशा इस तरह की पारी के बारे में सोचती थी। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह एक गर्व का पल है। मैं लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रही थी और अब इसका पूरा आनंद ले रही हूं। हरलीन देओल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। उनके इस योगदान के कारण भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी महिला वनडे में 115 रन से जीत हासिल की। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 27 दिसंबर को खेलेगी। इस मैच में भी हरलीन एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होंगी।

यह भी पढ़ें

IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे मैच, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की अपने नाम

IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने फिर से रचा इतिहास, 7 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement