Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs WI-W 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने आसानी से जीता दूसरा टी20 मैच, टीम इंडिया 9 विकेट से हारी
Live now

IND-W vs WI-W 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने आसानी से जीता दूसरा टी20 मैच, टीम इंडिया 9 विकेट से हारी

IND-W vs WI-W: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 17, 2024 18:11 IST, Updated : Dec 17, 2024 22:03 IST
भारत बनाम वेस्टइंडीज
Image Source : INDIA TV भारत बनाम वेस्टइंडीज

IND-W vs WI-W 2nd T20I: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट से जीता। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 49 रनों से जीता था। ऐसे में अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

India Women vs West Indies Women Scorecard

Latest Cricket News

Live updates :IND-W vs WI-W Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सिर्फ एक विकेट खोकर वेस्टइंडीज ने जीता मैच

    वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में सिर्फ एक विकेट खोकर 160 रन के टारगेट को चेज कर लिया है। वेस्टइंडीज ने 15.4 ओवर में इस टारगेट को चेज किया। इस मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा

    वेस्टइंडीज की टीम का पहला विकेट गिर चुका है। टीम इंडिया को साइमा ठाकोर ने पहली सफलता दिलाई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को पहले विकेट की जरूरत थी। उन्होंने जोसेफ को आउट किया। वेस्टइंडीज का स्कोर 66/1

  • 9:17 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज की तेज बल्लेबाजी

    वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रही है। उनकी टीम के भारत ने जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया है और उन्होंने सिर्फ 6 ओवर में 65 रन बना दिए है, वो भी बिना एक भी विकेट खोए। अब उन्हें जीत के लिए 84 गेंदों पर सिर्फ 95 रनों की जरूरत है।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने बनाए 159 रन

    टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 62 रन बनाए। वेस्टइंडीज को अब जीत के लिए 120 गेंदों पर 160 रन बनाने हैं।

  • 8:18 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    छठा विकेट भी गिरा

    टीम इंजिया इस मुकाबले में काफी धीमी बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने सिर्फ 113 रन पर अपना छाठा विकेट भी खो दिया है। सजना के विकेट के साथ ही टीम इंडिया को झटका लगा। भारत का स्कोर 113/6

  • 8:11 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दीप्ति शर्मा हुईं रनआउट

    स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में अच्छे टच में नजर आ रही थी, लेकिन रिचा घोष और उनके बीच ताल-मेल में हुई गड़बड़ के कारण वह रनआउट हो गईं। दीप्ति ने इस मुकाबले में 17 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 108/5

  • 8:05 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मंधाना अर्धशतक लगाकर आउट

    स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिसाफ शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का जड़ा। मंधाना के विकेट से साथ ही टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है। टीम इंडिया का स्कोर 104/4

  • 7:44 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    राघवी बिष्ट लौट गईं पवेलियन

    राघवी बिष्ट के विकेट के साथ ही टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। भारत ने 50 रन के भितर अपने तीन विकेट खो दिए हैं। राघवी बिष्ट ने इस मुकाबले में सिर्फ 5 रनों की पारी खेली है। टीम इंडिया का स्कोर 48/3

  • 7:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जेमिमा हुईं आउट

    भारतीय टीम को मैथ्यूज ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया। जेमिमा ने इस मुकाबले में 13 रनों की पारी खेली है। टीम इंडिया का स्कोर 35/2

  • 7:19 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का पहला विकेट गिरा

    टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है। भारत की सालामी बल्लेबाज उमा छेत्री को डॉटिन ने आउट कर दिया है। टीम इंडिया का स्कोर 6/1

  • 7:02 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

    हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक

     

  • 7:01 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह

  • 6:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

    इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement