Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND W vs WI W 2nd ODI: टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे, वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराया

IND W vs WI W 2nd ODI: टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे, वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराया

IND W vs WI W 2nd ODI: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 24, 2024 12:49 IST, Updated : Dec 24, 2024 23:52 IST
भारतीय महिला टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम
Image Source : INDIA TV भारतीय महिला टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम

India Women vs West Indies Women 2nd ODI: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला वड़ौदरा के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय महिला टीम ने 115 रनों से जीता। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 358 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 243 रन पर ऑलआउट हो गई।

IND W vs WI W के बीच दूसरे वनडे मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

IND W vs WI W 2nd ODI Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:01 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज ने खोए 9 विकेट

    वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 9 विकेट खो दिए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया जीत के करीब नजर आ रही है। उन्हें जीत के लिए यहां से 25 गेंदों पर 122 रनों की जरूरत है।

  • 8:18 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज के 6 विकेट गिरे

    वेस्टइंडीज के छह विकेट गिर गए हैं। उनकी टीम अभी भी जीत के काफी ज्यादा दूर है। 35 ओवर के बाद उनकी टीम का स्कोर 182/6 है।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मैथ्यूस का शतक

    वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह एक छोर से टीम की पारी को संभाल रही हैं। हालांकि दूसरी छोर से कोई भी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं निभाया है।

  • 8:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन

    वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। उन्हें अभी भी जीत के लिए 97 गेंदों पर 178 रनों की जरूरत है। उन्हें 5वां झटका तितास साधू ने दिया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 181/5

  • 7:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रेणुका का कमाल, चौथा विकेट गिरा

    रेणुका सिंह कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया है। रेणुका ने इस मुकाबले में डॉटइन को आउट किया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 69/4

  • 6:48 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    वेस्टइंडीज के 3 विकेट गिरे

    वेस्टइंडीज की टीम 359 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 40 रन के स्कोर तीन विकेट खो दिए हैं। टीम इंडिया इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। 

  • 5:16 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    50 ओवर हुए पूरे

    इस मैच की पहली पारी खत्म हो गई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए हैं। हरलीन देओल के शानदार शतक के कारण टीम इंडिया इस बड़े स्कोर को हासिल किया। हरलीन ने इस मुकाबले में 115 रनों की पारी खेली।

  • 5:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    शतक जड़ते ही आउट हुईं हरलीन

    हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। जिसके बाद वह आउट हो गईं। उन्होंने इस मुकाबले में 115 रनों की पारी। टीम इंडिया का स्कोर 331/4

  • 4:53 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    हरलीन देओल ने जड़ा शतक

    भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल ने इस मुकाबले में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 98 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके जड़े हैं। टीम इंडिया का स्कोर भी 300 के पार पहुंच गया है।

  • 4:14 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    38 ओवर हुए पूरे

    टीम इंडिया की पारी के 38 ओवर पूरे हो गए हैं। वहीं भारतकी ओर से जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी कर रही हैं। टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 237/3 है। हरलीन 66 रन बनाकर खेल रही हैं।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    15 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्मृति मंधाना 49 रन और प्रतीका रावल 41 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 2:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    10 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्मृति मंधाना (25 रन) और प्रतीका रावल (34 रन) मौजूद हैं। दोनों प्लेयर्स अच्छी बैटिंग कर रही हैं। 

  • 1:59 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    पावरप्ले के बाद भारतीय महिला टीम ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। क्रीज पर प्रतीका रावल 24 रन और स्मृति मंधाना 14 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 1:26 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत महिला टीम की प्लेइंग इलेवन:

    स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा

  • 1:26 PM (IST) Posted by Govind Singh

    वेस्टइंडीज महिला टीम की प्लेइंग इलेवन:

    हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, राशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, जैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर। 

  • 1:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस

    भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 12:59 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम के पास है बढ़त

    भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 211 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement