Friday, June 28, 2024
Advertisement

10 साल बाद इस टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा भारत, जानें कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 10 साल बाद एक टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है। ये मैच 28 जून से चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Written By: Mohid Khan
Published on: June 27, 2024 17:12 IST
IND W vs SA W- India TV Hindi
Image Source : GETTY 10 साल बाद इस टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा भारत

Indian Women Team vs South Africa Women: भारतीय पुरुष टीम इस समय वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। वहीं, भारतीय महिला टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। अब भारतीय महिला टीम सफेद जर्सी में नजर आएगी। टीम इंडिया को 28 जून से साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। ये टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास रहने वाला है। 

10 साल बाद टेस्ट मैच में होगा आमना-सामना 

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें 10 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला था। उसने इन दोनों मैच में जीत दर्ज की थी। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच 2014 में मैसूर में खेला था और उसने पारी और 34 रन से वो मैच अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। जहां तक साउथ अफ्रीका की महिला टीम का सवाल है तो उसने पिछले दो साल में केवल एक टेस्ट मैच खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में पर्थ में खेले गए इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

कई खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका 

महिला खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का कम मौका मिलता है और ऐसे में भारतीय टीम में शामिल कम से कम पांच खिलाड़ियों को यहां डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उमा छेत्री, प्रिया पूनिया, सायका इशाक, अरुंधति रेड्डी और शबनम शकील को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अभी तक केवल पांच टेस्ट मैच खेले हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी कप्तान से एक टेस्ट मैच अधिक खेला है। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी और रेणुका ठाकुर सिंह। 

साउथ अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजाने कप्प, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्ज, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुकुने, नोंडुमिसो शंगासे और डेलमी टकर।

ये भी पढ़ें

पिच की किचकिच: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिर खड़ा हुआ बवाल, जीत के बाद भी खुश नहीं हैं एडन मारक्रम 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का बड़ा फैसला, विदेश में खेलेंगे क्रिकेट, इस टीम में हुए शामिल 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement