Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-W vs NZ-W: दूसरे वनडे में भारतीय टीम को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराया

IND-W vs NZ-W: दूसरे वनडे में भारतीय टीम को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 15, 2022 11:28 IST
New Zealand women's batter Amelia Kerr plays a shot against India during 2nd ODI in Queenstown - India TV Hindi
Image Source : WHITE FERNS (TWITTER) New Zealand women's batter Amelia Kerr plays a shot against India during 2nd ODI in Queenstown on Tuesday.

Highlights

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा
  • न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली
  • एलिमिया केर ने 135 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने शानदार शतकीय पारी खेली।ॉ

टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्टार ऑलराउंडर बाहर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय 6 विकेट खोकर 270 का चैलेंजिंग स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रनों का योगदान दिया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तेजतर्रार 65 रन बनाए। शेफाली वर्मा  और सब्भिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, कीवी टीम की तरफ से सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 55 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन चौथे विकेट के लिए केर और मैडी ग्रीन ने 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया।  एलिमिया केर ने 135 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे। वहीं मैडी ग्रीन ने 52 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 52 रन देकर 4 शिकार किया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अब तक का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का पीछा किया है। बता दें कि पहले मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement