Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 40 साल बाद भारत में टेस्ट मैच खेलेगी ये टीम, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

40 साल बाद भारत में टेस्ट मैच खेलेगी ये टीम, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

Ind W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 21 दिसंबर से इकलौता टेस्ट मैच खेला जाना है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 20, 2023 10:42 IST, Updated : Dec 20, 2023 10:42 IST
Ind W vs AUS W
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑक्ट्रेलिया टेस्ट मैच

India women vs Australia women: 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का भारत दौरा शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ होगी। ये टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम लगभग 40 साल बाद भारत में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट के लिए फरवरी 1984 में भारत का दौरा किया था।

40 साल बाद भारत में टेस्ट मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक भारत में केवल एक टेस्ट सीरीज खेली है। उनके 1983/84 दौरे में चार टेस्ट मैच थे और सभी का नतीजा ड्रा रहा था। भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। वहीं, एलिसा हीली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेगी। 

कहां और कैसे देखें लाइव मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस इकलौते टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा

टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मैच 28 दिसंबर को, दूसरा 30 दिसंबर को और तीसरा 2 जनवरी को होगा। ये तीनों मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। टी20 सीरीज के सभी मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेले जाएंगे। 

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (सिर्फ टेस्ट), हीदर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (सिर्फ टी20), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

भारतीय टीम का स्क्वॉड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सैका ईशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

ये भी पढ़ें

IPL Auction में टीमों से हो गई बड़ी चूक? इस स्टार खिलाड़ी पर नहीं खेला दांव, लगातार दो T20I में जड़े शतक

IPL 2024 ऑक्शन में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर नहीं लगी बोली, रह गए अनसोल्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement