Highlights
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा गोल्ड मेडल मैच
- कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार खेला जा रहा महिला क्रिकेट
- भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था
INDW vs AUSW LIVE STREAMING: बर्मिंघम में जारी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज 10वां दिन है। भारत के लिहाज से यह दिन बहुत खास है क्योंकि आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेगा। भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराया था जबकि ऑस्ट्र्लियाई टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप का हिस्सा थीं और ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का बदला लेते हुए पहला गोल्ड मेडल जीतना चाहेगी। बता दें कि महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड मेडल मैच?
भारत और और के बीच गोल्ड मेडल मैच आज यानी सात अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?
दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे होगा जबकि पहली गेंद रात 9:30 बजे डाली जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं, ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को सोनी टेन या सोनी सिक्स चैनल पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, सभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव
ऑस्ट्रेलिया
मेग लैनिंग (कप्तान), रशेल हेन्स (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसी पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंगटन