Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आज इतने बजे से शुरू होगा टीम इंडिया का मैच, सीरीज बराबर करने पर होगी भारत की नजर

आज इतने बजे से शुरू होगा टीम इंडिया का मैच, सीरीज बराबर करने पर होगी भारत की नजर

IND W vs AUS W 2nd ODI Live Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया वापसी की तलाश में होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिय की टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 30, 2023 6:51 IST, Updated : Dec 30, 2023 6:51 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND W vs AUS W 2nd ODI Live Streaming: भारत की महिलाएं शनिवार, 30 दिसंबर 2023 को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। पहला वनडे छह विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं निश्चित रूप से जीत की लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगी। हालांकि भारतीय महिला टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

पहले वनडे में भारत की निराशाजनक हार के बाद फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने कहा कि भारतीय महिला टीमों को वापसी करने और नई शुरुआत करने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम को फील्डिंग और गेंदबाजी के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले में बेहद खराब फील्डिंग की थी। जिसके बाद कप्तान कौर भी काफी ज्यादा निराश नजर आईं थी। फैंस को सीरीज के दूसरे मैच में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में आइए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण और अन्य जानकारियों के बारे में जाने।

IND W vs AUS W लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारियां

  • भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दूसरा वनडे मैच कब है?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच शनिवार, 30 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा।

  • भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दूसरा वनडे मैच कहां है?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।

  • भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।

  • भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

  • टीवी पर भारत महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

यह भी पढ़ें

बृजभूषण सिंह के घर से हटाया गया WFI का कार्यालय, बदला कुश्ती संघ के ऑफिस का पता

नेशनल गेम्स में शामिल 20 खिलाड़ियों का डोप टेस्ट आया पॉजिटिव, NADA ने सभी को किया सस्पेंड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement