Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ZIM: एक मैच कई रिकॉर्ड, क्या भारत के SurVir कर पाएंगे कारनामा

IND vs ZIM: एक मैच कई रिकॉर्ड, क्या भारत के SurVir कर पाएंगे कारनामा

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न के एमसीजी में मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 05, 2022 22:55 IST
Virat Kohli and Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव

IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को अपना अंतिम लीग मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। यह मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच खेले हैं। जिसमें से 3 में भारत को जीत हासिल हुई है। भारत ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर भी पूरी तरह से फॉर्म में है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर (रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव) के पास तीन नए रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है। 

हिटमैन के आगे नया रिकॉर्ड  

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन एक ही मैच में तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने का टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास अच्छा मौका है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने लंबे शॉर्ट के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा के पास इस मैच में छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाने का सही मौका है। अगर रोहित शर्मा इस मैच में 4 छक्के लगा देते हैं तब वह 500 छक्के लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। पूरी दुनिया में सिर्फ क्रिस गेल ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज हैं। हिटमैन के इस मैच में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं। 

अच्छी लय में रन मशीन

विराट कोहली अपने करियर के बेहतरी फॉर्म में हैं। लंबे समय के बाद फॉर्म में लौटने वाले कोहली ने वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। चार मैचों में उन्होंने 220 रन बनाए हैं। जोकि किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा है। विराट कोहली इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस मैच में एक और रिकॉर्ड जोड़ सकते हैं। विराट कोहली अगर इस मैच में सिर्फ 68 रन बनाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे। रन मशीन इस रिकॉर्ड को इसी मैच में अपने नाम करना चाहेंगे। 

सूर्या करेंगे कारनामा 

किसी ने सच ही कहा है 'SKY Has No Limit' भारत के SKY यानी सूर्यकुमार यादव ने इस बात को सच करके भी दिखाया है। उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में जिस स्तर की बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने सिर्फ 35 टी20 इनिंग में नंबर वन का ताज अपने सर सजा लिया। सूर्या इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह सिर्फ 35 रन बना लेते हैं तब वह टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बना लेंगे। इससे पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने यह कारनामा किया है।          

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement