Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ZIM: 'जिम्बाब्वे आसानी से हार नहीं मानेगी', सुपर 12 के आखिरी मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

IND vs ZIM: 'जिम्बाब्वे आसानी से हार नहीं मानेगी', सुपर 12 के आखिरी मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

IND vs ZIM: सुपर 12 के अंतिम मैच में टीम इंडिया रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: November 05, 2022 14:15 IST
रविचंद्रन अश्विन- India TV Hindi
Image Source : ICC FACEBOOK SCREENGRAB रविचंद्रन अश्विन

IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 6 नवंबर रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में जीत के साथ टीम ग्रुप 2 में टॉप पर फिनिश करेगी और सेमीफाइनल में भी अपना स्थान पक्का कर लेगी। वहीं यह भूलना नहीं होगा कि यह जिम्बाब्वे की टीम कमजोर नहीं है और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को मात दे चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया भी इस टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। ऐसा ही मैच से एक दिन पहले रविचंद्रन अश्विन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सुनने को मिला। 

भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उनकी टीम को उम्मीद नहीं है कि जिम्बाब्वे मुकाबले में आसानी से हार मान लेगा। ग्रुप 2 के टॉपर्स भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 में अपना फाइनल मैच जीतने की जरूरत है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच इससे पहले कुल 7 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 5 में टीम इंडिया जीती है तो 2 में जिम्बाब्वे को भी जीत मिली है।

हर मैच की तरह ही होगा ये मैच

अश्विन ने प्रीमैच कांफ्रेंस के दौरान कहा, "टी20 विश्व कप में किसी भी अन्य प्रतियोगिता की तरह, यह इस टी20 विश्व कप में एक जीत का मुकाबला है। हम खेल के लिए तत्पर हैं। जिम्बाब्वे ने शानदार क्रिकेट खेला है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी की। तो, हम इसका सम्मान करते हैं।" उन्होंने साफतौर पर कहा कि, इस मैच में हम और मैचों की तरह ही खेलेंगे और यह भी हर मैच की तरह हर हाल में जीतने जैसा मैच होगा। आपको बता दें अगर भारत इस मैच में जीतता है तो वह ग्रुप 2 में टॉप पर रहेगा। 

आपको बता दें कि भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 में से 3 मैच जीती है। अभी भी टीम इंडिया 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। लेकिन सुपर 12 के अंत तक इस पोजीशन पर बने रहने के लिए भारत का जिम्बाब्वे को हराना जरूरी है। वहीं अगर कहीं बारिश खलल डालती है और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका नीदरलैंड को रौंद देती है तो भारत दूसरे स्थान पर खिसक सकता है। सुपर 12 का राउंड अपने अंतिम दौर में है और रविवार को इसका अंत हो जाएगा। इसके बाद अगले हफ्ते दो सेमीफाइनल फिर रविवार 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Virat Kohli Birthday: विराट के जन्मदिन पर जानते हैं उनके वो रिकॉर्ड, जो करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था

Virat Kohli T20 World Cup 2022: विराट फिर बने ‘सुपर V’, दिग्गज आलोचक भी बना बर्थडे बॉय का मुरीद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement