Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ZIM: पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल का जलवा, जिम्बाब्वे में की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप

IND vs ZIM: पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल का जलवा, जिम्बाब्वे में की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप

IND vs ZIM : पिछले कुछ मैचों से धवन और गिल शानदार फॉर्म में हैं और इन दोनों ने इस मैच में भी शानदार खेल दिखाया। धवन और गिल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रन की साझेदारी की।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 18, 2022 22:29 IST, Updated : Aug 20, 2022 16:53 IST
Shikhar Dhawan and Shubman Gill
Image Source : AP Shikhar Dhawan and Shubman Gill

Highlights

  • जिम्बाब्वे में धवन-गिल ने की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी
  • शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने खेली अर्धशतकीय पारी
  • 10 विकेटों से मैच जीत सीरीज में 1-0 से आगे भारत

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले ODI मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए ओपनिंग करने आए शिखर धवन और शुभमन गिल ने 192 रनों की शानदार साझेदारी की और भारत को यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीता दिया। हालांकि माना जा रहा था कि गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे मगर ऐसा नहीं हुआ,  कप्तान केएल राहुल ने गिल से ओपन करवाया। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

धवन और गिल का शानदार फॉर्म

शिखर धवन और शुभमन गिल वनडे में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल और धवन ने पिछले चार वनडे मैचों तीन-तीन अर्धशतक लगाए। गिल ने पिछले चार वनडे मैचों में 64, 43, 58*,82* रन की पारी खेली है। वहीं शिखर धवन ने पिछली चार वनडे मैचों में 97, 13, 58, 81* रन की पारी खेली।   

धवन-गिल ने बनाया रिकॉर्ड 
पिछले कुछ मैचों से धवन और गिल शानदार फॉर्म में हैं और इन दोनों ने इस मैच ने भी शानदार खेल दिखाया। धवन और गिल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रन की साझेदारी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए भारत को जीत दिला दी। भारत की ओर से पहली विकेट के लिए यह 11वीं सबसे बड़ी साझेदारी है, वहीं जिम्बाब्वे में पहली विकेट के लिए सबसे बड़ी। इस पारी ने धवन और गिल की जोड़ी को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है। पिछले 4 मैचों में दोनों की यह तीसरी शतकीय साझेदारी है। इस साझेदारी के बाद दोनों की जोड़ी को अतिरिक्त ओपनिंग पेयर के रूप में देखा जा रहा है। 

भारत के लिए टॉप 10 सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी 

  1. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली - 258 बनाम केन्या
  2. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली - 252 बनाम श्रीलंका 
  3. अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन - 231 बनाम श्रीलंका 
  4. रोहित शर्मा और केएल राहुल - 227 बनाम वेस्ट इंडीज 
  5. रोहित शर्मा और शिखर धवन - 210 बनाम पाकिस्तान
  6. गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग - 201* बनाम न्यूजीलैंड
  7. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली - 197* बनाम जिम्बाब्वे 
  8. सौरव गांगुली और वीरेंदर सहवाग - 196 बनाम वेस्ट इंडीज
  9. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर - 193 बनाम साउथ अफ्रीका 
  10. रोहित शर्मा और शिखर धवन - 193 बनाम ऑस्ट्रेलिया

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वनडे मैच शनिवार 20 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भी हरारे स्पोर्ट क्लब में खेला जाएगा। इस मैच में भी फैंस की निगाहें शुभमन गिल और शिखर धवन पर टिकी रहेंगी।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement