IND vs ZIM Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 6 नवंबर रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में जीत के साथ जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाहेगा। वहीं ग्रुप की टॉप पोजीशन पर भी टीम की नजरें होंगी। अगर भारत इस ग्रुप में टॉप पर रहता है तो सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड से सामना करने से बचना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया का आईसीसी इवेंट के नॉकआउट में ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
आइए अब जानते हैं भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियां:-
कब खेला जाएगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच?
दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार (6 नवंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रियान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चटारा, ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियम्स।