Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ZIM: कप्तान केएल राहुल के लिए आसान नहीं होगी वापसी, जिम्बाब्वे दौरे पर दांव पर होगी साख

IND vs ZIM: कप्तान केएल राहुल के लिए आसान नहीं होगी वापसी, जिम्बाब्वे दौरे पर दांव पर होगी साख

KL Rahul IND vs ZIM: केएल राहुल को टी20 फॉर्मेट में भारत के टॉप ऑर्डर का मजबूत हिस्सा माने जाता है लिहाजा जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में वे अपनी पुरानी लय हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। इंजरी के कारण लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर कोच द्रविड़ के साथ कप्तान रोहित की भी निगाहें होंगी।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 17, 2022 16:45 IST, Updated : Aug 17, 2022 16:45 IST
KL Rahul
Image Source : GETTY KL Rahul

Highlights

  • जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान
  • केएल राहुल इंजरी के बाद कर रहे हैं टीम में वापसी
  • भारत-जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार को पहला वनडे मैच

KL Rahul IND vs ZIM: टीम इंडिया गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय फैंस और एक्सपर्ट्स की निगाहें केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा टिकी होंगी। एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे दौर पर हो रही इस सीरीज में राहुल की फिटनेस और फॉर्म की खूब समीक्षा की जाएगी।

इंजरी के बाद राहुल की प्रभावी वापसी पर सबकी नजर    

उन्हें टी20 फॉर्मेट में भारत के टॉप ऑर्डर का मजबूत हिस्सा माने जाते हैं लिहाजा इस सीरीज में बतौर कप्तान खेल रहे राहुल अपनी पुरानी लय हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। राहुल इंजरी के कारण आईपीएल 2022 के बाद से लगातार मैदान से दूर थे। आईपीएल के बाद उन्हें सर्जरी कराने के लिए जर्मनी जाना पड़ा था जिस बीच भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का दौरा किया। उन्होंने दो महीने बाद टीम में वापसी की है। उनके सामने चुनौती टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की होगी।

केएल पर होगी कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ की निगाहें

हालांकि कोच राहुल द्रविड़ और रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा जिम्बाब्वे दौरे पर शामिल नहीं है पर उनकी नजरें सिर्फ राहुल के रनों पर ही नहीं होगी बल्कि वे यह भी देखना चाहेंगे कि रन किस तरह से बने हैं। भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को पहला मैच खेलना है। इससे पहले कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित इस भारतीय ओपनर की बल्लेबाजी को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत होना चाहेंगे।

2022 में राहुल के पास गिनाने के लिए बहुत कम चीजें

केएल राहुल ने 2022 में अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने आईपीएल में शिरकत जरूर की और 616 रन बनाकर दूसरे नंबर पर भी रहे पर उनकी 135 की स्ट्राइक रेट पर लोगों ने सवाल भी खड़े किए। राहुल ने 2022 में चार वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 31.25 की औसत से 125 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 81.16 की है। यानी लिमिडेट ओवर क्रिकेट में केएल इस साल ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। ऐसे में इंजरी के बाद वापसी करते हुए लय हासिल करना और सबकी निगाहों में खरा उतरना उनके लिए बेहद मुश्किल हो सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement