Highlights
- भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता
- लंबे समय बाद टीम इंडिया में केएल राहुल ने की वापसी, लेकिन नहीं मिली करने को बल्लेबाजी
- मैच से पहले राष्ट्रगान के वक्त का केएल राहुल का वीडियो सोशल पर हो गया है वायरल
IND vs ZIM KL Rahul : टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है और वहां पर तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस बीच खास बात ये है कि केएल राहुल इस सीरीज से टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे हैं। वे लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन केएल राहुल को इस वापसी मैच में बल्लेबाजी करने का ही मौका नहीं मिला, क्योंकि जिम्बाब्वे ने जो टारगेट टीम इंडिया के सामने रखा था, उसे भारत ने बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। हालांकि इसके बाद भी कप्तान केएल राहुल की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। अब संभावना है कि सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी भी करते हुए दिखें।
केएल राहुल ने किया ऐसा काम कि सोशल मीडिया पर छा गए
इस बीच मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ। टॉस केएल राहुल ने जीत लिया और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। भारत का राष्ट्रगान शुरू होने ही वाला था कि इसी बीच राहुल को याद आया कि वे जो ज्यूइंम बचा रहे हैं, वो तो अभी तक उनके मुंह में हैं। जैसे ही उन्हें ये याद आया तुरंत उन्होंने उसे मुंह से निकला और बाहर फेंक दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर आ गया और देखते ही देखते वायरल भी हो गया। बस फिर क्या था, जो भी इस वीडियो को देख रहा था, केएल राहुल की जमकर तारीफ कर रहा था। ये सब देश क प्रति उनके सम्मान और प्रेम को दिखा रहा था।
आईपीएल 2022 के बाद खेल रहे हैं क्रिकेट केएल राहुल
आपको बता दें कि इससे पहले केएल राहुल आईपीएल 2022 में खेले थे और एलएसजी की कप्तानी भी की थी, लेकिन उसके बाद कमर चोट उभरने के कारण वे टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। अभी हाल ही में जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर थी, तब भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया गया था, लेकिन इससे पहले कि वे कैरैबियाई देश की उड़ान भरते वे कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें ये सीरीज भी मिस करनी पड़ी। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब पता चला कि राहुल ठीक हो गए हैं और वे खेल सकते हैं तो केएल राहुल को कप्तान बनाया गया और शिखर धवन उपकप्तान हो गए। टीम इंडिया में वापसी पर बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि जितना भी हो सके वे मैदान पर रहना चाहते हैं, हम काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए चोटें भी इसका हिस्सा हैं। रिहैब काफी दिक्कत तलब होता है, लेकिन अब टीम में वापसी करके काफी खुशी हो रही हे।