Highlights
- भारत ने 13 रनों से जीता आखिरी वनडे, 3-0 से किया क्लीन स्वीप
- केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने जीती पहली सीरीज
- शुभमन गिल और सिकंदर रजा ने लगाए इस मैच में शतक
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 13 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर भी वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहां कप्तान शिखर धवन थे लेकिन यहां केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अब इसके बाद भारतीय टीम 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में खेलने उतरेगी।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 289 रन बनाए। शुभमन गिल ने 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। ईशान किशन ने भी पचासा जड़ा। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई। सिकंदर रजा की शानदार 115 रनों की शतकीय पारी जिम्बाब्वे को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही। आवेश खान ने 3, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी एक विकेट झटका।
क्या रहा इस मैच का हाल?
इस मैच की बात करें तो शुभमन गिल के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 289 रन बनाए। गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली। उन्होंने ईशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की। भारत ने इस सीरीज में टॉस जीतकर पहली बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम हालांकि शुरुआत में लय में नहीं दिखी और 15 ओवर में एक विकेट पर 63 रन ही बना सकी।
दोनों अनुभवी सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) निराश होंगे कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे राहुल को एशिया कप टी20 से पहले लय हासिल करने का शानदार मौका मिला। वह हालांकि तेज गेंदबाज ब्रेड इवान्स की गेंद को विकेटों पर खेल गए। इवान्स ने 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बल्लेबाजों के लिए पहले घंटे में बल्लेबाजी आसान नहीं थी। धवन और राहुल की सलामी जोड़ी भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही।
गिल और किशन के बीच की साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी ओवर में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले गिल शानदार लय में दिखे और उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा। इवान्स ने गिल के खिलाफ LBW की एक अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया। डीआरएस लेने पर रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से टकराने के बाद पैड से लगी। इसी गेंद पर किशन रन आउट हो गए जिन्होंने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन गिल का ध्यान अपील पर था और वह रन के लिए नहीं भागे।
भारतीय गेंदबाजों ने फिर किया कमाल
290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने पहला विकेट जल्दी गंवाया और इनोसेंट काइया 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए काइटानो और सीन विलियम्स ने दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। इसके बाद काइटानो रिटायर्ड हर्ट हो गए और फिर विलियम्स भी 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सिकंदर रजा ने एक छोर संभाले रखा और स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन जिम्बाब्वे लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रही। जिम्बाब्वे की पूरी टीम सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन ही बना सकी।