Highlights
- भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त को खेला जाएगा पहला वन डे मैच
- सीरीज शुरू होने से ऐन पहले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हो गए हैं बाहर
- अब अक्षर पटेल को मिल सकता है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका
IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर हो गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर इस वक्त इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन डे कप में हिस्सा ले रहे थे, इसी दौरान फील्डिंग करते वक्त उनको कंधे में चोट लगी और भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज से वे बाहर हो गए हैं। वॉशिंगटन पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, वे टीम में चुने तो जाते हैं, लेकिन खेलने से पहले ही कहीं न कहीं इंजरी करा बैठते हैं और फिर टीम से बाहर हो जाते हैं। इस बीच अब सवाल ये है कि अगर वॉशिंगटन सुंदर नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह टीम इंडिया में किसे जगह मिलेगी।
केएल राहुल को बनाया गया है टीम इंडिया का कप्तान
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पहले टीम की कमान शिखर धवन को दी गई थी, लेकिन बाद में जब केएल राहुल फिट हो गए तो उन्हें कप्तान बना दिया गया और शिखर धवन टीम के उपकप्तान बन गए। यानी एक बदलाव टीम में पहले ही किया जा चुका है। अब टीम इंडिया सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंच भी गई है। साथ ही प्रैक्टिस के लिए भी मैदान में उतर रही है। जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही आराम दिया गया है। ऐसे में टीम के पास सुंदर की जगह टीम में रखने के लिए अक्षर पटेल के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं है।
अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में किया था अच्छा प्रदर्शन
अक्षर पटेल वेस्टइंडीज सीरीज में भी टीम इंडिया के साथ खेल रहे थे और ठीकठाक प्रदर्शन भी किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन वन डे मैचों की टीम में वे थे। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 24 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरे मैच में अक्षर पटेल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। साथ ही इस मैच में उन्होंने एक विकेट भी लिया। इसके बाद सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया, हालांकि उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। अब सुंदर के टीम में होने के कारण पूरी संभावना है कि वे तीनों मैच खेलते हुए दिखेंगे। इस बीच जिम्बाब्वे वाली सीरीज में रवींद्र जडेजा भी शामिल नहीं किए गए हैं, ऐसे में अक्षर पटेल के पास अच्छा मौका होगा कि वे बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करें।