Highlights
- भारत सीरीज में 2-0 से आगे
- पहला वनडे 10 विकेट से जीती टीम इंडिया
- दूसरे वनडे में पांच विकेट से मारी बाजी
IND vs ZIM 3rd ODI LIVE STREAMING: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार (22 अगस्त) को खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। भारतीय टीम ने पहला मैच एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे वनडे में उसे जिम्बाब्वे के 161 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने मिलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत के पास अब जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है। लेकिन टीम इंडिया आखिरी मैच में भी मेजबान टीम को हलके में नहीं लेना चाहेगी। ऐसे में यहां एक बार फिर से जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच?
यह मुकाबला 22 अगस्त 2022, सोमवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा तीसरा वनडे मैच?
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे होगी। जबकि मैच का टॉस 12:15 में होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
यह मुकाबला भारत में डीडी स्पोर्ट्स-1 पर देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इसका प्रसारण होगा।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखी जा सकती है। इसके अलावा फ्री में जियो टीवी पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। वहीं मैच से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रहे सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे:
रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।