भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। आज हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे। इस दौरे पर चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिए वनडे, टेस्ट या फिर दोनों में डेब्यू कर सकते हैं। हम आपको इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन और वे किस रोल में नजर आ सकते हैं इस बारे में बाताएंगे।
इन खिलाड़ियों के पास डेब्यू करने का मौका
दरअसल वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। लेकिन हम सिर्फ उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो भारत के लिए वनडे या टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है। यशस्वी जायसवाल को इस दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में मौका दिया गया है। जायसवाल ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। यही कारण है कि उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में मौका मिला है। जयासवाल को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में मौका दिया गया है। जयासवाल अगर भारत के लिए डेब्यू करते हैं तो वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
इस सीरीज के लिए एक नाम और ऐसा है जिसे टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों का हिस्सा हैं। मुकेश कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 मैचों में 149 विकेट लिए हैं, वहीं लिस्ट ए के 24 मैचों में उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं। मुकेश कुमार बतौर तेज गेंदबाज इन दोनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
दोनों स्क्वॉड में इन खिलाड़ियों का नाम
इस दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका मिला है। अब आप सोच रहे होंगे कि रुतुराज ने तो भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर लिया है, तो हम आपको बता दे कि गायकवाड़ को इस बार वनडे के साथ-साथ टेस्ट टीम में भी मौका मिला है। ऐसा ही कुल ईशान किशन के साथ भी है। ईशान किशन को भी एक बार फिर से टेस्ट स्क्वॉड में मौका मिला है। वनडे में पहले ही डेब्यू कर चुके ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट में इस बार डेब्यू कर सकते हैं। रुतुराज गायकवाड़ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, वहीं ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।