Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : विराट कोहली ने बनाया अनोखा शतक, केवल 5 खिलाड़ी ही कर पाए हैं

IND vs WI : विराट कोहली ने बनाया अनोखा शतक, केवल 5 खिलाड़ी ही कर पाए हैं

 केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा गया है और ईशान किशन को बाहर रखा गया है। बाकी कोई बदलाव नहीं है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सस्ते में आउट होकर लौट गए हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 09, 2022 15:56 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त वन डे सीरीज चल रही है। भारतीय टीम ने तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, अब दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में केवल एक बदलाव किया है। केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा गया है और ईशान किशन को बाहर रखा गया है। बाकी कोई बदलाव नहीं है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सस्ते में आउट होकर लौट गए हैं। हालांकि उन्होंने एक बड़ा मील का पत्थर जरूर छू लिया है, जो अभी तक भारत के लिए केवल चार ही खिलाड़ी कर पाए थे, विराट कोहली पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। 

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं दिनेश कार्तिक

विराट कोहली आज ज​ब मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे तो भारतीय टीम की ओर से भारत में ये उनका 100वां वन डे मैच था। अभी तक केवल चार ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचे थे, इसमें सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने भारत में 164 वन डे मैच खेले थे, वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 127 मैच खेले हैं, तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दनी हैं, जिन्होंने 113 मैच खेले हैं और युवराज सिंह ने 108 वन डे मैच भारत में खेले हैं। अब विराट कोहली के 100 मैच हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : IPL Most Expensive Players : युवराज सिंह का ये​ रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा, इस बार होगा ध्वस्त!

विराट कोहली से उम्मीद थी कि वे अपने 100वें मैच में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और जो सूखा शतक का चला आ रहा है, उसे तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विराट कोहली ने इस मैच में 30 गेंदों का सामना किया और 18 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए। उन्हें ओडीन​ स्मिथ की गेंद पर शै होप ने लपका और  पवेलियन भेज दिया। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भी वे केवल आठ ही रन बना पाए थे। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक साल 2019 में कोलकाता में तब लगा था जब वे बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए उतरे थे। उसके बाद अब त​क शतक का इंतजार किया जा रहा है, हालांकि इसी सीरीज में अभी एक और मैच बाकी है, उम्मीद है कि उसमें विराट कोहली कोई कमाल की पारी खेलेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement