Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बड़ा कीर्तिमान रचने से चूके

IND vs WI : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बड़ा कीर्तिमान रचने से चूके

इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से जरा से चूक गए। विराट कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद आउट हो गए।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 18, 2022 20:23 IST
Virat Kohli
Image Source : TWITTER/@ICC Virat Kohli

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कोलकाता में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से जरा से चूक गए। विराट कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद आउट हो गए। 

विराट कोहली ने 39 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 41 गेंद पर 52 रन की पारी खेली, अगर वे 4 रन और बना लेते तो टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते, लेकिन इससे पहले ही रोस्टन चेज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। 

विराट कोहली अब तक 97 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए। हालांकि वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन नाबाद है। विराट कोहली ने 52 से भी ज्यादा के औसत और 137 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब विराट कोहली के नाम 3296 टी20 इंटरनेशनल रन हो गए हैं। अब अगले मैच में अगर कोहली चार रन और बना लेंगे तो मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे। 

T20I क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल चल रहे हैं, जिनके नाम 108 पारियों में 3299 रन दर्ज हैं। ये मैच शुरू होने से पहले दूसरे नंबर पर विराट कोहली और तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा काबिज थे। इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली को नंबर वन बनने के लिए 56 रन की जरूरत थी, वहीं कप्तान रोहित शर्मा को नंबर एक पर आने के लिए 63 रन रन की जरूरत थी। लेकिन रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 18 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने दो चौके और एक छक्का मारा। अब रोहित शर्मा के 3256 रन हो गए हैं। वहीं विराट कोहली भी चार रन से ये कीर्तिमान अपने नाम करने से चूक गए। 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

  • मार्टिन गप्टिल- 3299 रन
  • विराट कोहली- 3296 रन
  • रोहित शर्मा- 3256 रन
  • पॉल​ स्टर्लिंग- 2692 रन
  • एरोन फिंच- 2678 रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement