IND vs WI Test Series : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। मैच तो पांच दिन का टेस्ट था, लेकिन हो केवल चार ही दिन पाया। जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो टीम इंडिया फ्रंटफुट पर नजर आ रही थी। भारतीय टीम को मुकाबले के आखिरी दिन केवल आठ विकेट की दरकार थी और माना जा रहा था कि दो ही सेशन में भारतीय टीम मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि एक भी गेंद डाली नहीं जा सकी। भारतीय समय के अनुसार रात करीब 12 बजे के बाद ऐलान कर दिया गया कि मैच अब नहीं हो पाएगा। इस तरह से भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया लगातार वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज कर रही है। मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, इसके बाद भी भारतीय टीम ने करीब 71 साल पुराना बड़ा कीर्तिमान तोड़ दिया है।
टीम इंडिया साल 2002 से अब तक नहीं हारी एक भी टेस्ट मुकाबला
टीम इंडिया वेस्टइंडीज से आखिरी बार साल 2002 में हारी थी। इसके बाद से चाहे भारत की बात हो या फिर वेस्टइंडीज, हर बार मुकाबला भारतीय टीम ने जीता है और नहीं तो कम से कम ड्रॉ तो हुआ ही है। यानी करीब 22 साल से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के सामने अजेय है। पिछले 25 मैचों से टीम इंडिया वेस्टइंडीज से हारी नहीं है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से साल 1911 से लकर 1952 तक लगातार 24 टेस्ट मैचों में नहीं हारी थी। हालांकि लगातार एक ही टीम से न हारने का कीर्तिमान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के नाम पर है। जब साल 1930 से लेकर 1975 तक इंग्लैंड न्यूजीलैंड से लगातार 47 मैचों में नहीं हारा था। वहीं इंग्लैंड पाकिस्तान से 1960 से लेकर 1982 तक लगातार 30 मैचों में नहींं हारा। वेस्टइंडीज इंग्लैंड से साल 1976 से लेकर 1988 तक लगातार 29 मैच नहीं हारी। मजे की बात ये भी है कि इससे पहले वेस्टइंडीज ने भी टीम इंडिया को लगातार टेस्ट हराए थे। ये बात साल 1948 से लेकर 1971 की है। तब भारतीय टीम 24 लगताार मैच हारी थी, वेस्टइंडीज से।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार 25वीं बार हराया
टीम इंडिया ने एक और कीर्तिमान बनाया है। अब भारतीय टीम ने जिस एक टीम को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार हराया है, वो वेस्टइंडीज हो गई है। टीम इंडिया इससे पहले श्रीलंका को लगातार 17 मैचों में हराने में कामयाब हुई थी। वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी लगातार 14 मैचों में पीटा था। अब खास बात ये है कि टीम इंडिया अब से करीब 154 दिन तक कोई टेस्ट नहीं खेलेगी। अगस्त सितंबर में एशिया कप, उसके बाद अक्टूबर से लेकर नवंबर तक विश्व कप होगा। इसी साल दिसंबर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, तब दोबारा सफेद जर्सी में टीम इंडिया टेस्ट मुकाबले में उतरेगी।