भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी है। अब हार्दिक पांड्या पर एक बार फिर से बड़ा जिम्मेदारी है कि वह युवा खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करते हैं। इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह बनाई है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक तिलक वर्मा का भी नाम हैं। जिन्होंने आईपीएल में इस साल किए गए अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह बनाई है।
हार्दिक को करना है फैसला
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में ही खेला जाना है। ऐसे टीम इंडिया इस सीरीज के साथ अपने तैयारियों की शुरुआत करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों का साथ उतरेगी। ऐसे में इस सीरीज के दौरान कप्तान पांड्या नए खिलाड़ियों को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन तिलक वर्मा के लिए इस सीरीज में डेब्यू करना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल तिलक वर्मा अमुमन मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। वहीं टीम इंडिया के पास इस सीरीज में मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कई खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पांड्या उन्हें मौका देते हैं या नहीं।
आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने इस साल खेले गए आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स को इंप्रस किया और वह आज टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वर्मा ने इस साल के आईपीएल में 11 मैचों में 164.11 की दमदार स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। उन्हें अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही टीम इंडिया में मौका मिला है। वह अगर भारत के लिए डेब्यू करते भी हैं तो वह फीनिशर की भुमिका में नजर आ सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार